ग्रामीणों ने एचएम पर चावल चोरी का लगाया आरोप, जांच को पहुंची टीम
- 13 क्विंटल 76 किलो स्कूल के चावल का एनजीओ के हस्तांतरण रसीद को एचएम ने दिखाया
- एनजीओ को चावल देने के बावजूद जांच टीम को मिला गोदाम से 2 बोरी चावल
केटी न्यूज/नावानगर
स्थानीय थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल महादेवगंज के एचएम व एनजीओ की मिलीभगत से चावल चोरी का मामला सामने आया है। सूचना पर विभाग के डीपीओ रजनीश उपाध्याय ने तत्काल जांच के लिए एक टीम को उक्त स्कूल में भेजा। जांच टीम में कन्या मध्य विद्यालय केसठ के एचएम मनोज कुमार तथा शिवपुर मिडिल स्कूल के एचएम मो. नसरुद्दीन अंसारी शामिल थे। जांच टीम पहुंचने के बाद ग्रामीणों एवं स्कूल के एचएम लक्ष्मण प्रसाद से मामले की पूछताछ की गई। टीम के सदस्यों ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप था, कि एनजीओ के मजदूर कुछ बोरी चावल बाइक पर लाद कर ले गए है। जिसकी सबूत ग्रामीणों के पास उपलब्ध नहीं है।
वैसे एचएम के द्वारा 13 क्विंटल 76 किलो स्कूल के चावल का एनजीओ को किया गया हस्तांतरण रसीद दिखाया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल के भंडार घर में दो बोरी चावल होने की बात कहने लगे। जिसके बाद जांच टीम ने भंडार घर की जांच किया तो ग्रामीणों का आरोप सही पाया। जांच टीम द्वारा पुछने पर एच एम द्वारा कोई भी साक्ष्य नहीं दिया। जिससे ग्रामीणों द्वारा चावल चोरी के आरोप को बल मिलता है। टीम के सदस्यों ने बताया कि इस संबंध में जांच रिपोर्ट व स्कूल के भंडार घर में रखी गई दो बोरी संदिग्ध चावल की फोटो जांच टीम द्वारा डीपीओ को भेज दी गई है।
बता दें कि सोमवार की देर शाम मिडिल स्कूल महादेवगंज से चावल की उठाव कर रहे एनजीओ कर्मियों को दुकान पर चावल बेचते ग्रामीणों ने पकड़ा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई थी। स्कूल से चावल चोरी की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके से एनजीओ के कर्मी व कुछ मजदूरों को पकड़ कर थाना ले गई थी। पर एनजीओ कर्मी द्वारा चावल उठाव के आदेश के साथ उसकी पर्ची दिखाए जाने के बाद पुलिस उन्हे छोड़ दिया था। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं है।