डुमरांव पुलिस ने 200 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब किया विनष्ट, दो गिरफ्तार

डुमरांव पुलिस ने 200 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब किया विनष्ट, दो गिरफ्तार

डुमरांव पुलिस ने 200 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब किया विनष्ट, दो गिरफ्तार

- मौके से 30 लीटर देसी शराब बरामद

केटी न्यूज/डुमरांव 

शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान कराने को लेकर डुमरांव पुलिस लगातार शराब, शराब के तस्करों, फरार वारंटियों, अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चला रही है। इसी दौरान रविवार को डुमरांव पुलिस ने 30 लीटर निर्मित और करीब 200 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब बरामद करने में सफलता पायी है। इस मामले में दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जाता है

कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि टेढ़की पुल के पास एक तस्कर द्वारा शराब की खेप आने वाली है। पुलिस ने थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनीषा राणा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपनी निगरानी बढा दी। इसी दौरान टेढ़की पुल के पास साइकिल पर सवार तस्कर दिखाई पड़ा और पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा तथा साइकिल पर रखे गये 30 लीटर देसी शराब बरामद कर उससे पूछताछ शुरू कर दी।

पकड़े गये आरोपी की पहचान रामलगन कहार की गली निवासी संतोष बारी के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शराब नोनियाडेरा से लेकर आ रहा है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के साथ जब नोनियाडेरा में छापेमारी की तो वहां से करीब दो सौ लीटर अर्द्धनिर्मित शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण को भी बरामद किया। पुलिस ने तत्काल अर्द्धनिर्मित शराब को विनष्ट कर तस्कर नंदजी चौधरी को गिरफ्तार किया। प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस विधि व्यवस्था संधारण को लेकर क्षेत्र में लगातार अभियान चला रही है।