जमीन पर कब्जा करने से मना करने पर भाई बहन की पिटाई, एफआईआर दर्ज
कृष्णाब्रह्मा थाना क्षेत्र के कठार गांव निवासी अंकित पांडेय ने पुलिस को लिखित आवेदन दे आरोप लगाया है कि उनके गांव के नामज उनकी जमीन पर कब्जा की नियत से पौधा लगा रहे थे। अंकित ने जिक्र किया है कि जब मैं तथा मेरी बहन आरोपितों को मना करने गए तो वे लोग हम भाई बहन के साथ मारपीट किए तथा बहन का गहना भी छिन लिए।

- केस उठाने, 10 लाख की रंगदारी मांगने तथा बहन का गहना छिनने के साथ ही जान से मारने की धमकी के आरोप में 12 नामजद, जांच में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
कृष्णाब्रह्मा थाना क्षेत्र के कठार गांव निवासी अंकित पांडेय ने पुलिस को लिखित आवेदन दे आरोप लगाया है कि उनके गांव के नामज उनकी जमीन पर कब्जा की नियत से पौधा लगा रहे थे। अंकित ने जिक्र किया है कि जब मैं तथा मेरी बहन आरोपितों को मना करने गए तो वे लोग हम भाई बहन के साथ मारपीट किए तथा बहन का गहना भी छिन लिए।
हमलोग किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाए। पीड़ित ने आवेदन में बताया है कि भागने के दौरान आरोपितों ने धमकी दिया है कि पूर्व में जो केस किए हो उसे उठा लो तथा 10 लाख रूपए बतौर रंगदारी हमलोगों को दे दो, तब तुम्हारी जान हमलोग छोड़ेंगे। उसने गांव के ही लक्ष्मण यादव, शिवलखन यादव, टुनटुन यादव सहित कुल 12 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की बारीकि से जांच कर रही है।