स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ता से 38 हजार की ठगी, एफआईआर दर्ज
साइबर अपराधी लोगों को चुना लगाने के लिए नित नये हथकंडे अपना रहे है। इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के अरक गांव निवासी एक बिजली उपभोक्ता का स्मार्ट मीटर चालू कराने के नाम पर साइबर अपराधियों ने 38 हजार रूपए की ठगी कर ली है। इसकी जानकारी होने के बाद पीड़ित ने इस मामले में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
साइबर अपराधी लोगों को चुना लगाने के लिए नित नये हथकंडे अपना रहे है। इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के अरक गांव निवासी एक बिजली उपभोक्ता का स्मार्ट मीटर चालू कराने के नाम पर साइबर अपराधियों ने 38 हजार रूपए की ठगी कर ली है। इसकी जानकारी होने के बाद पीड़ित ने इस मामले में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।
पीड़ित अरूण कुमार सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में इस बात का जिक्र किया है कि 28 फरवरी को मेरे मोबाइल पर एक काल आया कि बिहार बिजली स्मार्ट मीटर से बोल रहा हूं आपका प्रीपेड बैलेंस समाप्त हो गया है, तुरंत 13 रुपये का रिचार्ज करना होगा नहीं तो 2250 रुपये भरना पड़ेगा।
बातचीत के बाद उसने मेरे व्हाट्सऐप पर इलेक्ट्रिक बिल का एप भेज दिया जैसे जैसे बोला वैसे वैसे करते गए तब तक इतने में मेरे एकाउंट से 38 हजार रुपये कट गया तब जा कर एहसास हुआ कि मेरे साथ ठगी हो गया है।गौरतलब हो कि बिजली कंपनी के फर्जी ऐप के माध्यम से पहले भी
कई बार उपभोक्ताओं से ठगी हो चुकी है। बावजूद लोग साइबर ठगों के जाल में फंस जा रहे है। इस संबंध में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।