हैरतअंगेज चोरी: पांच वर्षीय मासूम ने पीएनबी के कैश काउंटर से उड़ाए 1 लाख रूपए, सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

हैरतअंगेज चोरी: पांच वर्षीय मासूम ने पीएनबी के कैश काउंटर से उड़ाए 1 लाख रूपए, सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

प्रबंधक ने दर्ज कराया एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस

महिला के साथ आया था मासूम, काउंटर खाली देख इशारे से भेजा

केटी न्यूज/बक्सर

सोमवार को बक्सर में एक हैरतअंगेज चोरी का मामला देखने को मिला है। चोरी की यह वारदात भरी दोपहरी पीएनबी के मुख्य शाखा में घटित हुई है। अपनी मां के साथ आए एक पांच-छह वर्षीय मासूम कैश काउंटर में घुस टेबल पर रखे 500 की दो गड्डियों ( बंडल ) को लेकर फरार हो गया है। घटना के वक्त कैशियर किसी काम से काउंटर छोड़ बाहर निकला था। इसी दौरान महिला के इशारे पर मासूम ने इस घटना को अंजाम दिया है। बाद में दोनों बैंक से आराम से फरार हो गए। कुछ घंटों के बाद जब कैशियर कैश का मिलान करने

लगा तब एक लाख रूपए कम पड़ रहे थे। इसके बाद बैंक में अफरा तफरी मच गई। तत्काल बैंक प्रबंधक को इसकी सूचना दी गई। कई बार मिलान करने के बाद भी जब कैश का हिसाब नहीं मिला तब प्रबंधक ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज देखते ही सभी चौंक गए तथा चोरी की बात समझ में आई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक महिला के साथ आया मात्र पांच-छह वर्ष के बच्चे ने ठीक 12.33 बजे कैश काउंटर में प्रवेश कर पांच-पांच सौ के दो बंडल लेकर निकल गया। इसके बाद बैंक प्रबंधक अनुप कुमार ने नगर थाने में उक्त बच्चें तथा उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कराया। एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

महिला ने इशारे से बच्चें को कैश काउंटर के अंदर भेजा

सीसीटीवी देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि उक्त महिला ही असली शातिर है तथा काउंटर को खाली देख अपने बच्चे को इशारे से काउंटर के अंदर भेज उससे पैसा चोरी करवाई है। सीसीटीवी फुटेज में बच्चें के साथ उसके बैंक परिसर में आने तथा जाने तक की सारी गतिविधियां रिकार्ड हो गई है। जिसके बाद पुलिस उसकी पहचान के

लिए विभिन्न साइबर सेनानी ग्रुपों, सोसल मीडिया तथा आस पास के थानों में भेज पहचान का प्रयास कर रही है। पुलिस लोगों से उसके बारे में जानकारी देने की अपील भी की है।

अनोखी चोरी से आश्चर्य में है पुलिस व बैंक प्रबंधन

बक्सर में हुए इस अनोखी चोरी से पुलिस व बैंक प्रबंधन आश्चर्य में है। महिला द्वारा जिस तरीके से मासूम को टेंªड कर उससे चोरी करवाई गई है उससे जिले के सभी बैंकों तथा पुलिस थानों की बेचैनी बढ़ गई हैं। बता दें कि अभी तक बैंकों में चोरी या छिनतई जैसी घटनाएं अधिकत युवाओं द्वारा अंजाम दी जाती रही है। लेकिन इस चोरी ने बैंक व पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए एक बार फिर से सोंचने पर मजबूर कर दिया है। 

क्या कहते है थानाध्यक्ष

सेमवार को दोपहर बक्सर पीएनबी के मुख्य शाखा में एक एक महिला द्वारा पांच वर्षीय बच्चे के माध्यम से कैश काउंटर से एक लाख की चोरी करवाई है। प्रबंधक ने एफआईआर दर्ज करवाया है। महिला की पड़ताल की जा रही है।  - दिनेश कुमार मालाकार, नगर थानाध्यक्ष, बक्सर