जलेबी दुकानदार पर जानलेवा हमला, तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

राजपुर थाना क्षेत्र के कनेहरी गांव में दुर्गा पूजा पंडाल के पास शुक्रवार की रात जलेबी दुकानदार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल दुकानदार की पहचान कनेहरी निवासी बिहारी केशरी के रूप में हुई है।

जलेबी दुकानदार पर जानलेवा हमला, तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

केटी न्यूज/राजपुर

राजपुर थाना क्षेत्र के कनेहरी गांव में दुर्गा पूजा पंडाल के पास शुक्रवार की रात जलेबी दुकानदार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल दुकानदार की पहचान कनेहरी निवासी बिहारी केशरी के रूप में हुई है।

घटना उस समय घटी जब बिहारी केशरी पूजा पंडाल के नजदीक अपनी दुकान पर ग्राहकों को जलेबी परोस रहे थे। तभी अचानक गांव के ही तीन युवक गोलू उर्फ अभिषेक राय, बुधन राय (दोनों पिता रामनिवास राय) तथा रामनिवास राय (पिता विश्वनाथ राय) वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार और लाठी-डंडे से उन पर हमला कर दिया।

दुकानदार लहूलुहान होकर गिर पड़ा। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर हमलावरों को भगाया। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत राजपुर सीएचसी भेजा, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान पर तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार मुख्य आरोपी पहले भी आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुका है।