90 लाख खर्च के बाद भी गंदगी और जलजमाव से नगरवासियों को नहीं मिली मुक्ति
नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिये एनजीओ को बहाल किया गया है। इस एनजीओ पर नप प्रतिमाह 90 लाख रूपया खर्च करता है, लेकिन शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। उसी तरह से जल निकासी की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण नगर के चारोतरफ जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।

-- मुख्य रोड से लेकर संपर्क सड़क तक जलजमाव की चपेट में रहा, जिससे पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
केटी न्यूज, डुमरांव
नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिये एनजीओ को बहाल किया गया है। इस एनजीओ पर नप प्रतिमाह 90 लाख रूपया खर्च करता है, लेकिन शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। उसी तरह से जल निकासी की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण नगर के चारोतरफ जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।
इस जलजमाव की चपेट में पहले नगर के मोहल्ला और गलियां हुआ करती थी, लेकिन अब इसकी दायरा बढ़कर मुख्य सड़क और चौक-चौराहा तक पहुंच गई है। बिते रात हुई बारिश ने नगर परिषद की सफाई और जलजमाव की व्यवस्था को दुरूस्त करने पर पानी फेर दिया है। ट्रेन से उतरने के बाद जैसे ही यात्री चाहे नगर का हो या ग्रामीण क्षेत्र को बाहर आते हैं, उन्हें जलजमाव का सामना करना पड़ता है।
जैसे आप आगे बढ़ियेंगा समस्या और बढ़ती जाएगी। डुमरांव रेलवे स्टेशन से सटे टैक्सटाईल्स कॉलोनी आता है, जो बहुमंजिले इमारतों के लिये जाना जाता है, पूरी तरह से जलजमाव से घिरा हुआ है, जिससे लोगों को बाहर निकलना भी मुश्किल है। इस कॉलोनी के लोग अपने बच्चों को स्कूल जाने के लिये गोद में उठाकर वाहन तक छोड़ने आते हैं।
इससे आगे बढ़ने पर लालगंज कड़वी का मोहल्ला आता है, जो पानी से पूरी तरह से डूब चुका है। इस मोहल्ले में सबसे अधिक गरीब परिवार रहते हैं, जिनका घर नीचे पड़ता है, जलजमाव होने से इनके घरों में पानी प्रवेश करने लगता है, जिससे उन्हें रात जागकर गुजारनी पड़ती है। इससे थोड़ा दिर बढ़ने पर खिरौली मुहल्ला आता है, इसकी हालत काफी दयनीय बनी हुई है। मुख्य सड़क स्टेशन रोड से जैसे ही खेरौली मोहल्ला में प्रवेश करेंगे जलजमाव की समस्या सामने मिलेगी।
सुलभ शौचालय भी पानी से पूरी तरह से घिर गया है, जिससे महिलाओं और बच्चों को जाने में काफी परेशानी होती है। सबसे बड़ी त्राशदी की बात यह है कि प्रखंड कार्यालय में प्रवेश करने के बाद जलजमाव से ही लोगों का सामना होता है। इसी तरह से प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थापित पीएचसी और रजिस्ट्री कार्यालय में जाने पर होता है, क्योंकि सभी के मुख्य गेट पर जलजमाव है। सबसे आश्चर्य इस बात पर आता है
कि नप कार्यालय मुख्य गेट के सामने एनएच पूरी तरह से पानी में डूब चुका है, जिसे देख लोग देख फब्तियां कसते नजर आते हैं। फिर महरौरा मोड़ और राज हाईस्कूल खेल मैदान गेट के जलजमाव लगभग एक दशक से चलते आ रहा है, लेकिन इसे दूर करने के लिये कोई कार्य नहीं हुए और स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।