पटना रेफर हुई गोलीबारी की शिकार महिला, आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज

कोरानसराय थाना क्षेत्र के निरंजनपुर गांव में गुरूवार की शाम गोली लगने से जख्मी हुई पुष्पा देवी पति सुनील पासवान को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। डाक्टरों के अनुसार गोली उसके बांह में फंसी है, जिसे निकालने के लिए उसे हायर सेंटर भेजा गया है।

पटना रेफर हुई गोलीबारी की शिकार महिला, आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज

-- गुरूवार की शाम निरंजनपुर में चचेरे भसूर ने मामूली विवाद में महिला को मारी थी गोली, गांव में हो रही है कई तरह की चर्चाएं

केटी न्यूज/डुमरांव

कोरानसराय थाना क्षेत्र के निरंजनपुर गांव में गुरूवार की शाम गोली लगने से जख्मी हुई पुष्पा देवी पति सुनील पासवान को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। डाक्टरों के अनुसार गोली उसके बांह में फंसी है, जिसे निकालने के लिए उसे हायर सेंटर भेजा गया है। वहीं, इस मामले में दूसरे दिन भी एफआईआर दर्ज नहीं हो सका है। पुलिस टीम जख्मी महिला का बयान दर्ज करने कोरानसराय से पटना के लिए रवाना हो चुकी है। बयान दर्ज करने के बाद ही इस मामले में एफआईआर दर्ज किया जाएगा। 

दूसरी तरफ पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया है। पूरी रात पुलिस ने आरोपित अरूण पासवान की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, बावजूद पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी है। वहीं, गांव में इस घटना को ले कई तरह की चर्चाएं हो रही है। जिससे यह बात सामने आ रही है कि मामला सिर्फ टोटी विवाद का नहीं है। हालांकि, जबतक जख्मी महिला पुलिस के समक्ष बयान नहीं देती तथा एफआईआर दर्ज नहीं हो जाता, तबतक इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता है। 

बता दें कि गुरूवार की शाम टोटी के विवाद में पुष्पा को उसके चचेरे भसूर ने गोली मार जख्मी कर दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही कोरानसराय पुलिस तथा डुमरांव एसडीपीओ पोलत्स कुमार रात में ही घटना स्थल पर पहंुचे तथा आरोपित को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू करवाई, लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपित भाग निकला था।

--बयान

निरंजनपुर की घटना को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। जख्मी महिला का बयान दर्ज कराने के लिए एक पुलिस टीम को पटना भेजा गया है। - पोलस्त कुमार, एसडीपीओ, डुमरांव