शिक्षक के घर भीषण चोरी, बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने नगदी समेत उड़ाए 15 लाख के आभूषण

नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर स्थित एक शिक्षक के बंद मकान में का ताला तोड़ चोरों ने चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने इस दौरान घर में रखे 40 हजार रूपए नगद के अलावे आलमीरा व गोदरेज तोड़ उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए है।

शिक्षक के घर भीषण चोरी, बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने नगदी समेत उड़ाए 15 लाख के आभूषण

- नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर की है घटना, चोरी के उद्भेदन के लिए पुलिस ने लिया एफएसएल व डॉग स्क्वायड का सहारा 

केटी न्यूज/डुमरांव

नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर स्थित एक शिक्षक के बंद मकान में का ताला तोड़ चोरों ने चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने इस दौरान घर में रखे 40 हजार रूपए नगद के अलावे आलमीरा व गोदरेज तोड़ उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए है। 

शुक्रवार की सुबह जब गृहस्वामी अपने परिवार के साथ आए तथा मुख्य गेट का टूटा ताला देखे तो उन्हें यह समझते देर न लगी कि चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। पीड़ित गृहस्वामी कमलेश पाठक ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, पुलिस ने इस मामले के उद्भेदन के लिए एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड का सहारा लिया है।

गृह स्वामी के अनुसार चोरों ने 40 हजार रूपए नगद के अलावे सोने का टीका, नथिया, झुमका, अंगूठी, मंगलसूत्र, कमर पेटी के अलावे चांदी के कटोरी, प्लेट, पान कसैली, सिक्का पायजेब समेत करीब 15 लाख रूपए मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार कमलेश पाठक अपने पट्टीदार में आयोजित एक उपनयन संस्कार में शामिल होने गुरूवार को पूरे परिवार के साथ बक्सर गए थे।

इधर मुख्य गेट में ताला लटका देख चोरों ने इसे अपने लिए अवसर समझा तथा रात में ताला तोड़ चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने इतनी सफाई से इस घटना को अंजाम दिया कि आस पास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे जब कमलेश अपने परिवार के साथ वापस पुराना भोजपुर लौटे तो मुख्य गेट का ताला टूटा मिला।

इसके बाद वे घर के अंदर प्रवेश कर मुआयना किए तो आलमीरा, गोदरेज भी टूटे थे तथा अन्य सामान भी बिखरे पड़े थे। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

 

पुराना भोजपुर में पहले भी हो चुकी है चोरी की घटनाएं

बता दें कि पुराना भोजपुर में इसके पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी है। कुछ माह पूर्व चोरों ने एनएच 922 के किनारे घर बनाने वाले राजू सिंह के घर में भी इसी तरह से भीषण चोरी की थी। इसके अलावे भी कई अन्य घटनाएं घटित हुई है। पुराना भोजपुर में चोरों की सक्रियता से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। 

पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया घटना, शीघ्र होगा उद्भेदन

इस घटना को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है। पुलिस हर हाल में इस घटना में शामिल चोरों को पकड़ने की फिराक में है। वहीं, एसपी शुभम आर्य को जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई उन्होंने तत्काल नया भोजपुर पुलिस को एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड का सहारा लेने का निर्देश दिया ताकी शीघ्र चोरों तक पहुंचा जा सकें। नया भोजपुर पुलिस ने तत्काल अपने साथ एफएसएल टीम को लेकर मौके पर पहुंची।

एफएसएल टीम ने घटना स्थल से कई साक्ष्य इकट्ठा किए है। वहीं, डॉग स्क्वायड भी अपना काम कर रही है। इसके अलावे पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा भी ले रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को धर दबोचा जाएगा।

बयान

पुराना भोजपुर में चोरी की जानकारी मिलते ही तत्काल एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। इस घटना को काफी गंभीरता से लिया गया है। जल्दी ही चोरों की शिनाख्त कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।