पुलिस ने किया महदह बैंक चोरी का खुलासा, पांच गिरफ्तार

पुलिस ने किया महदह बैंक चोरी का खुलासा, पांच गिरफ्तार

- स्थानीय गिरोह ने दिया था घटना को अंजाम, बैंक से चोरी गया मॉनीटर के साथ ही देशी कट्टा, गोली, कई मोबाईल व अपाचे बाइक बरामद

- सदर डीएसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी, पूर्व से रहा है अपराधिक इतिहास

केटी न्यूज/बक्सर

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में एक जून की रात बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में हुए चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल पांच चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही बैंक से चोरी गए मॉनिटर के अलावे चोरों के पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस, कुछ मोबाईल फोन, आधा दर्जन से अधिक सीम कार्ड तथा एक अपाचे बाइक बरामद की है।

गिरफ्तार किए गए सभी चोर स्थानीय गांव के रहने वाले है तथा पूर्व से उनका अपराधिक इतिहास भी रहा है। गुरूवार को सदर डीएसपी धीरज कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी ने बताया कि महदह बैंक चोरी मामले का उद्भेदन कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि बैंक में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सभी स्थानीय गांव के रहने वालेे है तथा पूर्व में भी चोरी का माल बेचने का अरोप इनपर लग चुका है। गिरफ्तार आरोपियों में बंटी उर्फ बुल्ला, भूषण सिंह तथा शिवम सिंह के अलावे दो अन्य शामिल है।

काम नहीं आई चोरों की चालाकी, वीडियो फूटेज से हुई पहचान

बता दें कि एक जून की रात चोरों ने महदह बैंक ऑफ इंडिया की खिड़की उखाड़ इस घटना को अंजाम दिया था। दो जून को रविवार था, तीन जून को प्रबंधक ने इस मामले की शिकायत मुफस्सिल थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने मात्र चार दिनों में ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि चोरों ने अपनी तरफ से काफी चालाकी दिखाई थी और बैंक में प्रवेश करने के पहले सीसीटीवी कैमरे का तार भी काट दिए थे। लेकिन, उनकी चालाकी काम नहीं आई।

एक कोने का तार नहीं कट पाया था। वीडियो फुटेज खंगाल रही पुलिस के हाथ मात्र कुछ सेकेंड का एक वीडियों लगा। जिसमें बुल्ला उर्फ बंटी को पुलिस ने चौकीदार के माध्यम से पहचान लिया। इसके बाद पुलिस ने दबिश दे उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो सारा मामला परत दर परत खुलते चला गया। बुल्ला ने बताया कि उसने भूषण और शिवम के साथ ही दो अन्य लड़कों के साथ मिल चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने अन्य चारों को भी गिरफ्तार कर लिया।

उनके पास से एक बैंक से चुराया गया मॉनिटर के अलावे एक देशी कट्टा, एक कारतूस, कई मोबाईल फोन, सीम तथा एक अपाचे बाइक बरामद हुआ। आवश्यक पूछाताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। मात्र चार दिनों में बैंक से चोरी का उद्भेदन होने से लोगों ने पुलिस की कार्यशैली की सराहना की है।