अब प्रखंड कार्यालय के शिवमंदिर में चोरी, शिवलिंग के पास लगे नाग व त्रिशुल को तोड़कर फेक

अब प्रखंड कार्यालय के शिवमंदिर में चोरी, शिवलिंग के पास लगे नाग व त्रिशुल को तोड़कर फेक

- बोले डीएसपी चोर को कर लिया गया है चिन्हित, जल्दी होगा गिरफ्तार

- चार दिन के अंदर तीन मंदिरों में चोरी से व्यवस्था पर उठ रहा है सवाल

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव के मंदिरों में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस अभी डुमरांव व महरौरा के काली मंदिरों में चोरी की घटना से परेशान थी कि चोरों ने सुरक्षित माने जाने वाले प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिवमंदिर में भी चोरी तथा मंदिर में लगे कई सामानों को तोड़ पुलिस को एक बार फिर से चुनौती दी है। वही मंदिर में चोरी के दौरान शिवलिंग के पास बनाए गए नाग व त्रिशुल को चोरों ने तोड़कर फेक दिया है, जबकि मंदिर में पूजा के लिए रखा डमरू भी बाहर फेंका गया था।

वही इस मंदिर से एक घड़ी तथा कई इलेक्ट्रानिक उपकरण गायब थे। चोरी की यह वारदात रविवार रात की है। इसी मंदिर से चोरी हुआ घड़ी तथा कपड़ा महरौरा काली मंदिर में मिला है। जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि दोनों मंदिरों में चोरी करने वाला एक ही चोर है। वही प्रखंड कार्यालय में चोरी की वारदात तथा त्रिशुल व नाग तोड़े जाने की खबर जंगल की आग की तरह पूरे शहर में फैल गई थी।

जिसके बाद लोगों में आक्रोश गहरा गया। घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, अपर थानाध्यक्ष संजीत शर्मा आदि पहुंचे तथा जांच पड़ताल शुरू कर दिए। इस दौरान डीएसपी ने शहर के कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। इस दौरान पुलिस के हाथ लगे फुटेज के आधार पर चोर के पहचान का दावा पुलिस कर रही है। डीएसपी ने बताया कि चोर की पहचान कर ली गई है। उसे जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

चार दिन के अंदर तीन मंदिरों व एक दुकान में चोरी से सहमें लोग 

बता दें कि सर्दी के इस सीजन में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। 18 जनवरी की रात चोरों ने शहरवासियों के आस्था के केन्द्र काली आश्रम मंदिर से 125 किलो तथा 51 किलो वजनी दो घंटों की चोरी किया था। अगली रात ही गैस गोदाम के पास स्थित एक वेल्डिंग दुकान में सेधमारी कर चोरी की गई।

जबकि रविवार की रात महरौरा काली मंदिर व प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर में चोरी की घटनाओं ने लोगों के रात की नींद उड़ा दी है। शहरवासियों में चोर उचक्कों का भय बना हुआ है। वही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा है। 

डीएसपी ने नाग व त्रिशुल का कराया प्रबंध

प्रखंड कार्यालय में चोरी के दौरान चोरों ने मंदिर में स्थापित त्रिशुल व नाग को तोड़ दिया था। श्रद्धालुओं के आक्रोश का यही कारण भी था। त्रिशुल व नाग तोड़े जाने को लेकर कुछ देर तक इस बात की अफवाह भी उड़ी कि इस मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। लेकिन डीएसपी ने स्थिति को भांप तत्काल इस पर लगाम लगवाया और तत्काल नया त्रिशुल व नाग खरीद मंदिर प्रबंधन को सौंपा। मंदिर के पुजारी अजय तिवारी ने इसकी पुष्टि की है।

  

कहते है डीएसपी

चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सख्त है। रात्रि गश्त तेज कर दिया गया है। महरौरा काली मंदिर व प्रखंड कार्यालय के शिवमंदिर में चोरी करने वाले चोर की शिनाख्त कर ली गई है। उसे जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - अफाक अख्तर अंसारी, डीएसपी, डुमरांव