केसठ में अवैध असलहें के साथ नाबालिक समेत दो गिरफ्तार

केसठ में अवैध असलहें के साथ नाबालिक समेत दो गिरफ्तार

- किशोर को महंगा पड़ा कट्टा के साथ सोसल मीडिया पर फोटो डालना

केटी न्यूज/केसठ

नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव निवासी एक किशोर को सोसल मीडिया पर कट्टे के साथ फोटो डालना महंगा पड़ गया हैं। उस पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए नावानगर थानें व डीआईयू की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके निशानदेही पर केसठ गांव से एक अन्य युवक को पकड़ा गया। उसके घर से देशी कट्टा व कारतूस भी बरामद हुआ हैं। बता दें कि केसठ निवासी अशोक मिश्र का नाबालिक पुत्र कट्टे के साथ सोसल मीडिया पर तस्वीर डाला था। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ किया तो उसने बताया कि केसठ के ही कृष्णा पासवान ने उसे कट्टा दिया था। जिसके बाद पुलिस कृष्णा के घर छापेमारी की। छापेमारी में उसके घर से एक देशी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने कृष्णा को भी गिरफ्तार कर लिया। नावानगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि युवक को जेल जबकि किशोर को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा हैं।