दबंगो ने डुमरांव के मिल्लत नगर में हथियार के बल मकान तोड़ा, मांगी 10 लाख रंगदारी, पूर्व पार्षद समेत सात नामजद
डुमरांव में जमीन विवाद में दबंगों ने एक निर्माणाधीन मकान को हथियार के बल पर जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है। इतना ही नहीं मकान तोड़ने के दौरान दबंगों ने पीड़ित परिवार को केस करने पर जान से मारने की धमकी भी दिया है। मामला नगर के ढेलवानी मोहल्ला स्थित मिल्लत नगर की है।
- मकान तोड़ने के दौरान दबंगों ने केस करने पर पूरे परिवार को मारने की दी धमकी, जमीन विवाद से जुड़ा है मामला, शहर में बना चर्चा का विषय
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव में जमीन विवाद में दबंगों ने एक निर्माणाधीन मकान को हथियार के बल पर जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है। इतना ही नहीं मकान तोड़ने के दौरान दबंगों ने पीड़ित परिवार को केस करने पर जान से मारने की धमकी भी दिया है। मामला नगर के ढेलवानी मोहल्ला स्थित मिल्लत नगर की है। इस मामले में पीड़िता फातमा खातुन पति मो. मुस्तफा अंसारी ने पुलिस को दिए आवेदन में इस बात की जिक्र की है कि उसने मिल्लत नगर में एक जमीन खरीदी थी, जिसका थाना नं. 168 खाता 43 खेसरा 943 व होल्डिंग सं. 87 है। ये होल्डिंग वर्तमान में मिल्लत नगर, वार्ड नं-21 में स्थित है। पीड़िता ने बताई है कि पिछले पांच वर्ष से यह जमीन उसके कब्जे में है तथा चाहरदीवारी व एक गैराज निर्मित है। पीड़िता ने बताई है कि दो महीना पहले उसने नवनिर्मित मकान बनवाया है, जिसमें अपने परिवार के साथ निवास करती हैं।
पीड़िता की मानें तो रविवार की रात करीब दो बजे मेरे मकान से सटे उत्तर दिशा में स्थित असलम अंसारी व कलीम अंसारी के मकान से पूर्व वार्ड पार्षद नसीम अंसारी उर्फ गोरख, कलीम अंसारी, असलम अंसारी, राजा अंसारी सभी पिता स्व. क्यामुद्दीन अंसारी, मो. इजहार अंसारी सभी ढेलवानी मोहल्ला वार्ड नं-21 के निवासी है। इनके अलावे लाला टोली के दीपू कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद समेत एक अन्य नामजद ने अपने 10-15 साथियों के साथ हरवे-हथियार से लैस होकर निकले तथा मेरे घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मेरे पुरे मकान को जेसीबी से ध्वस्त करने लगे तथा नसीम अंसारी, इजहार अंसारी, कलीम अंसारी, असलम अंसारी राजा अंसारी पिस्टल लहराते हुए मेरे कनपट्टी पर सटाकर चुप रहने की हिदायत देकर लूट-पाट करने लगे तथा अन्य दीपू कुमार आदि ने अपने हाथ में छूरा लिए हुए मेरे लड़के सरफराज आलम व शाहनवाज आलम को चारों तरफ से घेरकर चुप रहने व हल्ला गुल्ला नहीं करने की हिदायत देते हुए 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग करने लगे तथा धमकी देने लगे कि हल्ला गुल्ला करोगे तो जान मार कर यही जेसीबी से गड़वा देंगे तथा उन लोगों द्वारा यह भी बोला गया कि हमने घर ध्वस्त किया कि तुमलोग इसी में दब कर मर जाआ,े लेकिन तुमलोग बच गए, तो हमलोग हाथ जोड़ने लगे तो उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा यह कहा गया कि यह जमीन छोड़कर भाग जाओ नहीं तो 10 लाख रुपए रंगदारी दो तब हमलोग तुम्हें छोड़ेंगे।
थाना में जाने से रोकने का प्रयास कर रहे है अभियुक्त
लोगों के जागने व आवागमन का आहट सुनकर सभी लोग धमकी देते हुए चले गए कि इसकी शिकायत कहीं भी कोर्ट या थाने में करोगे तो परिणाम बुरा होगा तथा हमलोग तुम्हारी पूरे परिवार की हत्या करके फेंक देंगे। घटना के बाद मेरे पूरे परिवार का पीछा किया जा रहा है थाना आने जाने के क्रम में रास्ते में पड़ने वाले असलम अंसारी व कलीम अंसारी के बीज व खाद के दुकान से गुंडा बैठाकर धमकी दिया जा रहा है और थाना में जाने से अवरोध पैदा किया जा रहा है।
5.58 लाख की संपति के नुकसान का लगाई है आरोप
फातमा की मानें तो इस घटना से पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है व दंबंगों द्वारा जेसीबी से माकन ध्वस्त किए जाने से उसमें लगे संसाधन समेत कुल पांच लाख अंठावन हजार रुपए खर्च की संपति का नुकसान हुआ है।पीड़िता के आवेदन पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा जल्दी ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।