कोरानसराय में एटीएम से पैसा हड़पने की साजिश नाकाम, लुटने से बच गए कई उपभोक्ता
अगर आप एटीम से पैसा निकालते हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि अनुमंडल इलाके में एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है, जो एटीएम मशीन में पैसा निकलने वाली जगह पर लोहे की प्लेट चिपका पैसा नहीं निकलने दे रहे है। हालांकि, गुरूवार को कोरानसराय स्थित एसबीआई के एटीएम से उपभोक्ताओं की गाढ़ी को लूटने की साजिश फेल हो गई है।
- ट्रांजेक्शन होने के बाद भी नहीं निकल रहे थे पैसे, उपभोक्ताओं की शिकायत पर सीएमएस ने पकड़ी गड़बड़ी, जांच में जुटी पुलिस
- कोरानसराय में एसबीआई के एटीएम के पैसा निकासी वाले जगह पर टेप लगा चिपकाई गई थी लोहे की प्लेट
केटी न्यूज/डुमरांव
अगर आप एटीम से पैसा निकालते हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि अनुमंडल इलाके में एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है, जो एटीएम मशीन में पैसा निकलने वाली जगह पर लोहे की प्लेट चिपका पैसा नहीं निकलने दे रहे है। हालांकि, गुरूवार को कोरानसराय स्थित एसबीआई के एटीएम से उपभोक्ताओं की गाढ़ी को लूटने की साजिश फेल हो गई है। शाम में जब कुछ उपभोक्ताओं की शिकायत पर यह मामला एटीएम में पैसा डालने वाली सीएमएस कंपनी के पास पहुंचा तो कंपनी के कर्मी दौड़े भागे कोरानसराय के उक्त एटीएम पहुंचे, जहां देखे कि पैसा निकलने वाले जगह पर टेप के सहारे लोहे की एक प्लेट चिपकाई गई है। जिससे पैसा निकासी अवरूद्ध हो गया हैं। हालांकि पूरे दिन इस एटीएम में उपभोक्ता आते रहे तथा उनका ट्रांजेक्शन भी हुआ था। गनीमत रही कि उनकी गाढ़ी कमाई लुटने से बच गई। जब सीएमएस वालों ने उक्त प्लेट को हटाया तो उसमें से लाखों रूपए निकले। जानकारों की मानें तो करीब एक से डेढ़ लाख रूपए मिले है।
एटीएम से निकले पैसे को हड़पने की साजिश नाकाम होने के बाद एक तरफ जहां, पुलिस सतर्क हो गई है तो दूसरी तरफ इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई है तथा मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर साजिशकर्ताओं की पहचान तथा उनकी गिरफ्तारी में जुट गई हैं। हालांकि इस मामले में समाचार लिखे जाने तक किसी उपभोक्ता ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
अब पूरी घटना समझिए
कोरानसराय एसबीआई के ठीक सामने सड़क के दूसरी तरफ अभय द्विवेदी के मकान में एसबीआई के नाम पर ही एक नया एटीमए खुला है। यह एटीएम सुबह सात बजे से ही खुल जाता है तथा बाजार से बाहर है जिस कारण उपभोक्ताओं का पैसा भी आसानी से निकल जाता है। स्थानीय लोगों की मानें तो इस एटीएम से हर दिन सैकड़ो उपभोक्ता निकासी करते है। गुरूवार को भी सुबह से ही उपभोक्ता निकासी करने पहंुचे थे। जब वे पैसा निकासी के लिए मशीन में अपना एटीएम कार्ड डाल निकासी कर रहे थे तो ट्रांजेक्शन भी हो रहा था। लेकिन, एटीएम मशीन से पैसा नहीं निकल पा रहा था। जिससे उपभोक्ता भी काफी हैरान थे। हालांकि, किसी ने इसकी शिकायत पुलिस या बैंक प्रबंधन से नहीं की।
फोटो स्टेट दुकान संचालक की शिकायत पर खुला राज
दोपहर बाद कुछ उपभोक्ताओं ने उसी एटीमए के पास स्टूडियो तथा फोटो स्टेट की दुकान चलाने वाले सुमन कुमार से इसकी शिकायत की। लोगों की शिकायत सुन सुमन ने तत्काल मकान मालिक को इसके बारे में बताया। उन्होंने उसी समय उसेे लाइन पर रोक सीएमएस वालों को कांफ्रेंस पर लेकर उनकी बात सुमन से कराई। सुमन से मिली जानकारी के बाद सीएमएस कर्मियों ने उसे एटीएम का शटर गिरा ताला बंद कर देने का निर्देश दिया और थोड़ी देर बाद ही कोरानसराय पहुंच गए। जब एटीएम का ताला खोल सीएमएस वाले अंदर जा एटीएम मशीन की बारीकी से जांच किए तो देखा कि पैसा निकासी वाले जगह पर टेप के सहारे लोहे की एक प्लेट चिपकाई गई है। इसके बाद सीएमएस वालों ने उक्त प्लेट को हटाया तो उसमें से भर भराकर पैसा गिरने लगा। करीब एक से डेढ़ लाख रूपए गिरे। जिसे सुरक्षित रखा गया है। घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी व कोरानसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार सदल बल मौके पर पहंुचे तथा मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी के आधार पर साजिशकर्ताओं तक पहुुंचने का प्रयास कर रही है। कोरानसराय में देर शाम तक इस घटना की चर्चा होते रही।
क्या कहते है डीएसपी
कोरानसराय में एटीएम में लोहे की प्लेट चिपका पैसा निकासी बाधित करने की जानकारी मिलते ही वहां पहुंच मामले की जांच की गई। इस मामले में अभी तक किसी उपभोक्ता या बैंक प्रबंधन ने शिकायत दर्ज नहीं कराया है। शिकायत दर्ज होने पर मामले की जांच की जाएगी। - अफाक अख्तर अंसारी, डीएसपी, डुमरांव