जाली नोट मामले में पुलिस सक्रिय, छापेमारी तेज
शनिवार की देर शाम कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार से 500 रूपए के 14 जाली नोट के साथ एक युवक के पकड़े जाने की घटना को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है।
केटी न्यूज/डुमरांव
शनिवार की देर शाम कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार से 500 रूपए के 14 जाली नोट के साथ एक युवक के पकड़े जाने की घटना को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है। इस मामले में पुलिस काफी सक्रिय है तथा छापेमारी अभियान तेज कर दी है। जाली नोट के साथ पकड़े गए युवक के बयान के आधार पर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस को अनुमान है कि अभी और जाली नोट मिल सकते है। वही पुलिस जाली नोट के खेल में शामिल असली सरगना को दबोचने के फिराक में लग गई है।
इस घटना के बाद कोरानसराय के साथ ही मुरार थाने की पुलिस भी चौकन्ना है। चूकि जाली नोटों के साथ पकड़ा गया मुकेश साह मुरार थाना क्षेत्र के फफदर गांव का निवासी है, जिस कारण मुरार पुलिस भी अपने इलाके में छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है, लेकिन पुलिस की माने तो जाली नोटों के कारोबार में शामिल लोगों को बेनकाब किया जाएगा। पुलिस हर हाल में सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। जानकारों का कहना है कि यदि पुलिस की यह कोशिश कामयाब हुई तो कई सफेदपोश भी बेनकाब हो सकते है।