शराब की खेप के साथ दो गिरफ्तार, बाइक जब्त
कोरानसराय पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के मठिला उत्तर पोखरा के समीप से दो तस्करों को शराब की खेप के साथ पकड़ा है। उनके पास से पांच लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुई है। पुलिस ने उनकी बाइक भी जब्त कर ली है।
केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानसराय पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के मठिला उत्तर पोखरा के समीप से दो तस्करों को शराब की खेप के साथ पकड़ा है। उनके पास से पांच लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुई है। पुलिस ने उनकी बाइक भी जब्त कर ली है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के हरनीचट्टी गांव निवासी हरेराम पासवान व बालेश्वर पासवान के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर मठिला के रास्ते शराब की खेप लेकर आने वाले है। इस सूचना पर तत्काल एक टीम गठित कर उन्हें गिरफ्तार करने भेजा गया। टीम ने मठिला उत्तर पोखरा के समीप से एक बाइक पर सवार होकर आ रहे तस्करों को दबोच लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

