चौसा में 317वें रविवार भी जारी रहा गंगा स्वच्छता अभियान, युवाओं ने श्रमदान से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पौराणिक एवं ऐतिहासिक धरती चौसा में गंगा स्वच्छता को लेकर जागरूकता की अलख लगातार जल रही है। गंगा युवा समिति चौसा, बक्सर के तत्वावधान में प्रत्येक रविवार को चल रहा गंगा सफाई महाअभियान 317वें सप्ताह में भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ जारी रहा। रविवार को चौसा बाजार घाट पर आयोजित इस अभियान में युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने सामूहिक श्रमदान कर घाट परिसर की साफ-सफाई की।

चौसा में 317वें रविवार भी जारी रहा गंगा स्वच्छता अभियान, युवाओं ने श्रमदान से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

केटी न्यूज/चौसा

पौराणिक एवं ऐतिहासिक धरती चौसा में गंगा स्वच्छता को लेकर जागरूकता की अलख लगातार जल रही है। गंगा युवा समिति चौसा, बक्सर के तत्वावधान में प्रत्येक रविवार को चल रहा गंगा सफाई महाअभियान 317वें सप्ताह में भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ जारी रहा। रविवार को चौसा बाजार घाट पर आयोजित इस अभियान में युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने सामूहिक श्रमदान कर घाट परिसर की साफ-सफाई की।अभियान का नेतृत्व समिति के संयोजक भरत पांडेय ने किया। इस दौरान घाट पर फैले प्लास्टिक, पॉलीथिन एवं अन्य अपशिष्ट कचरे को हटाया गया।

संयोजक ने कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, आस्था और जीवनरेखा है। ऐसे में इसे स्वच्छ और निर्मल रखना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करने का प्रयास है।मां गंगा की उत्तरायणी धारा के तट पर निरंतर चल रहे इस महाअभियान के माध्यम से समिति लोगों को यह संदेश दे रही है कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

समिति की ओर से आमजन से अपील की गई कि वे अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर “एक रविवार, एक अंजुरी कचरा” का संकल्प लें और अपने आसपास के घाटों व सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।आज के श्रमदान कार्यक्रम में मंगलदेव पासवान, राधेश्याम चौधरी, श्रीराम चौधरी, लालजी चौधरी, रविश जयसवाल, सुरेश, बबन सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक रूप से मां गंगा की स्वच्छता एवं संरक्षण का संकल्प दोहराया और अभियान को आगे भी निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।