चौसा थर्मल पॉवर प्लांट के शेष बचे कार्यों को शीघ्र करें पूरा - सीएमडी

एसजेवीएन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेन्द्र गुप्ता अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावाट क्षमता वाले बक्सर थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूरे प्लांट परिसर का निरीक्षण किया तथा कई बिंदुओं पर अधिकारियों व संबंधित कार्य एजेंसी को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, इसे शीघ्र पूरा करें, ताकी इसका लाभ लोगों को मिल सकें।

चौसा थर्मल पॉवर प्लांट के शेष बचे कार्यों को शीघ्र करें पूरा - सीएमडी

- एसजेवीएन के सीएमडी ने किया बक्सर थर्मल पॉवर प्लांट का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश

केटी न्यूज/चौसा 

एसजेवीएन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेन्द्र गुप्ता अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावाट क्षमता वाले बक्सर थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूरे प्लांट परिसर का निरीक्षण किया तथा कई बिंदुओं पर अधिकारियों व संबंधित कार्य एजेंसी को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, इसे शीघ्र पूरा करें, ताकी इसका लाभ लोगों को मिल सकें।

इनके इस निरीक्षण को परियोजना के समयबद्ध और सफल संचालन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं, यह उम्मीद भी जताया जा रहा है कि उनके निरीक्षण से थर्मल पॉवर प्लांट के निर्माण कार्य में तेजी आएगी। जहां उनके परियोजना स्थल पर पहुंचने पर सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें सलामी दी तथा एसटीपीएल के सीईओ विकास शर्मा ने हिमाचली टोपी और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

श्री गुप्ता ने बिजली संयंत्र की विभिन्न प्रणालियों का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मेक-अप वाटर पंप हाउस, गति शक्ति मल्टी कार्गाे टर्मिनल, कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) और कोयला परिवहन की वैकल्पिक व्यवस्था जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने मुख्य संयंत्र के कंट्रोल रूम (सीसीआर) और जलाशय का भी अवलोकन किया। 

इस दौरान उन्होंने एसटीपीएल के सभी कर्मचारियों को परियोजना के शीघ्र पूर्ण और सफल क्रियान्वयन की दिशा में प्रेरित किया। उन्होंने पानी और कोयले की वैकल्पिक व्यवस्था, संयंत्र की कार्य प्रगति और अन्य तकनीकी पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की।

इसके साथ ही उन्होंने परियोजना से जुड़े शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए एनटीपीसी, एल एंड टी और एसटीपीएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बक्सर जिला प्रशासन से भी मुलाकात कर परियोजना से जुड़े सभी पहलुओं पर सहयोग की अपेक्षा जताई।