राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतंत्र सशक्त करने का संकल्प, खीरी उर्दू विद्यालय बना केंद्र
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड अंतर्गत खीरी उर्दू प्राथमिक विद्यालय में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का संदेश देने वाला कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय मिश्र ने की। इस अवसर पर विद्यालय परिसर लोकतंत्र के प्रति जागरूकता और नागरिक जिम्मेदारियों के संकल्प का साक्षी बना।
केटी न्यूज/राजपुर
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड अंतर्गत खीरी उर्दू प्राथमिक विद्यालय में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का संदेश देने वाला कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय मिश्र ने की। इस अवसर पर विद्यालय परिसर लोकतंत्र के प्रति जागरूकता और नागरिक जिम्मेदारियों के संकल्प का साक्षी बना।कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों, निर्वाचन कर्मियों एवं प्रखंड कर्मियों ने लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा और निष्पक्ष निर्वाचन की गरिमा बनाए रखने की शपथ ली। शपथ के माध्यम से सभी ने यह संकल्प दोहराया कि वे भारत के नागरिक के रूप में लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

साथ ही यह भी संकल्प लिया गया कि किसी भी प्रकार के धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा या प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।प्रधानाध्यापक धनंजय मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि मताधिकार लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है और इसकी रक्षा प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने युवाओं और कर्मचारियों से लोकतांत्रिक मूल्यों को व्यवहार में उतारने की अपील की।कार्यक्रम में निर्वाचन कर्मी अखिलेश कुमार राय, ओमप्रकाश सिंह, नागेंद्र राय, सौलत महमूद खां, मु. जमशेद आलम, शाइस्ता परवीन, शमशाद आलम, साबीना खातून, कुमारी पिंकी सहित अन्य कर्मियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। सभी ने एकजुट होकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं प्रेरणादायक माहौल में संपन्न हुआ।

