समकालीन अभियान में दो शराबी समेत 16 गिरफ्तार
डुमरांव, मुरार व कोरानसराय पुलिस ने समकालीन अभियान चला दो शराबियों व 14 वारंटियों के साथ कुल 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

- डुमरांव, मुरार व कोरानसराय थाने की पुलिस ने चलाया अभियान
केेटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव, मुरार व कोरानसराय पुलिस ने समकालीन अभियान चला दो शराबियों व 14 वारंटियों के साथ कुल 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार मुरार पुलिस ने एस ड्राइव के दौरान पांच वारंटी व दो शराबी को पकड़ा है। थानाध्यक्ष अमन कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
वही कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र से दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं, डुमरांव पुलिस ने समकालीन अभियान के दौरान कुल सात वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि पुलिस फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चला रही है। पुलिस के इस अभियान से वारंटियों में हड़कंप मच गया है।