आस्तीन का सांप निकला सीएसपी संचालक से लूटकांड का मास्टरमाइंड, गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी

आस्तीन का सांप निकला सीएसपी संचालक से लूटकांड का मास्टरमाइंड, गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी

- पुलिस ने चार लूटेरों को किया गिरफ्तार, 32 हजार रूपए, दो बाइक व पांच मोबाईल बरामद

- एसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी

केटी न्यूज/बक्सर

3 अगस्त को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका ढकाईच के पास हुए एसबीआई के सीएसपी संचालक सुबोध रंजन लाल से लूटकांड का मास्टर माइंड उसका करीबी निकला है। पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल चार लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 32 हजार रूपए,

घटना मं प्रयुक्त दो बाइक तथा पांच मोबाईल भी बरामद हुए है। एसपी मनीष कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस लूटकांड का मास्टरमाईड नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर का धन्नु कुमार है, जो सीएसपी संचालक का पूर्व परिचित है तथा उनके घर न सिर्फ आता जाता रहा है बल्कि

सीएसपी संचालक उस पर भरोसा भी करते थे। कई बा रवह सीएसपी संचालक के रूपयों को भी उनके घर ले जाकर देता था। इस दौरान वह उनकी गतिविधियों से वाकिफ हो गया था तथा अपने कुछ साथियों के साथ मिल 3 अगस्त को दोपहर 11.30 बजे छोटका ढकाईच के पास एनएच 922 पर उनसे हथियार के बलपर 3.68 लाख रूपए लूट लिए थे।

इस घटना के बाद एसपी ने तत्काल डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया। टीम में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार, नया भोजपुर ओपी प्रभारी सुबोध कुमार, डीआईयू प्रभारी युसुफ अंसारी, कृष्णाब्रह्म थाना के एएसआई राधामोहन सिंह तथा डीआईयू टीम को शामिल किया गया था। इस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए तीन दिनों के

अंदर ही लूटकांड में शामिल लूटेरों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लूटेरों में पुराना भोजपुर के विशाल चौधरी पिता राकेश चौधरी, सुनील कुमार पिता जगनारायण चौधरी, बक्सर टाउन थाना क्षेत्र के बारी टोला के

विक्रम कुमार पिता गोविंद प्रसाद तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआरी के कृष्णा कुमार उर्फ सूर्या पिता नारद सिंह शामिल है। जबकि मुख्य साजिशकर्ता धन्नु समेत अन्य आरोपी फरार हो गए है। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त यामाहा कंपनी की आर-15 व लाल रंग की अपाची बाइक तथा पांच मोबाईल भी बरामद किया है। 

कहते है एसपी

सीएसपी संचालक से लूटकांड के उदभेदन के लिए डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था। इस टीम ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर लूटकांड में शामिल चार लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूट के 32 हजार रूपए, दो बाइक व पांच मोबाईल बरामद हुआ है। मुख्य साजिशकर्ता सीएसपी संचालक का पूर्व परिचित है। वह फरार चल रहा है। उसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - अफाक अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव