नया भोजपुर से 22 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एसपी ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी, दो वाहन जब्त

मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चला रही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी शुभम आर्य को मिले गुप्त सूचना के बाद डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने नया भोजपुर ओवरब्रिज के समीप से तस्करों को मादक पदार्थो की खेप के साथ रंगेहाथ पकड़ने में सफलता पाई है। इस दौरान पुलिस ने एक हुंडई कार, एक टेम्पो तथा दो मोबाईल फोन के साथ दो तस्करों को पकड़ा है।

नया भोजपुर से 22 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एसपी ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी, दो वाहन जब्त

-- डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में गठित टीम को मिली सफलता, सिमरी के रहने वाले है तस्कर, पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

केेेटी न्यूज/बक्सर

मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चला रही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी शुभम आर्य को मिले गुप्त सूचना के बाद डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने नया भोजपुर ओवरब्रिज के समीप से तस्करों को मादक पदार्थो की खेप के साथ रंगेहाथ पकड़ने में सफलता पाई है। इस दौरान पुलिस ने एक हुंडई कार, एक टेम्पो तथा दो मोबाईल फोन के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गए दोनों तस्करों की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के स्थानीय दुधीपट्टी गांव निवासी अखिलेश कुमार यादव पिता विद्यासागर यादव व हरेन्द्र माली पिता चनालाल माली के रूप में हुई है।

बरामद गांजा की कीमत लाखों रूपए आंकी जा रही है। बुधवार को एसपी शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो तस्कर नया भोजपुर ओवर ब्रिज के समीप मादक पदार्थो की खेप को लेकर आने वाले है। इस सूचना पर तत्काल डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुमन कुमार तथा नया भोजपुर थाने के सशस्त्र बल को शामिल किया गया था। यह टीम जैसे ही ओवरब्रिज के समीप पहुंची कि वहां कुछ लोग एक हुंडई कार से गांजा की खेप को एक टेम्पो पर लाद रहे थे।

इसी दौरान पुलिस टीम वहां पहुंच गई। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर अखिलेश व हरेन्द्र को पकड़ लिया, जबकि अन्य मौके का फायदा उठा भाग निकले। पुलिस टीम ने जब दोनों वाहनों की जांच की तो उसमें से 22 किलोग्राम गांजा जैसा पदार्थ बरामद हुआ, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने मौके से सफेद रंग की एक कार, एक टेम्पो तथा दो मोबाईल फोन जब्त कर थाने लाई। एसपी ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ यह पुलिस की बड़ी कामयाबी है। 

-- तस्करों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस

इस सफलता के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर तस्करी के इस खेल में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस गिरोह में शामिल अन्य तस्करों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा तथा तस्करी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा। एसपी ने बताया कि तस्करों से कई अहम जानकारी हाथ लगी है।

-- पिछले सप्ताह नया भोजपुर पुलिस ने पकड़ी थी 60 लाख की शराब

बता दें कि नया भोजपुर पुलिस हाल के दिनों में तस्करों के खिलाफ काफी सफल रही है। पिछले सप्ताह नया भोजपुर पुलिस ने 60 लाख रूपए मूल्य की शराब के साथ राजस्थान के दो तस्करों को पकड़ा था। इसके अलावे भी हाल के दिनों में नया भोजपुर पुलिस ने शराब की कई बड़ी खेप पकड़ी है। वहीं, अब गांजा की खेप पकड़े जाने के बाद महकमे में नया भोजपुर थाने की तारीफ हो रही है।