नया भोजपुर : प्याज के आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़, लाखों की शराब जब्त, जांच में जुटी पुलिस
प्याज की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए लाखों की शराब जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक नंबर बीआर 01 जीएम 4221 को जब्त करने के साथ ही उसके चालक को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है
- ट्रक पर प्याज की बोड़ियो के बीच छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब की खेप
- सीआईडी टीम को मिले इमपुट के आधार पर नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नवाडेरा के पास से मिली सफलता
केटी न्यूज/डुमरांव
सीआईडी की टीम ने प्याज की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए लाखों की शराब जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक नंबर बीआर 01 जीएम 4221 को जब्त करने के साथ ही उसके चालक को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। ट्रक पर प्याज की बोड़ियो की आड़ में ब्लू इंपिरियर ब्रांड शराब की सैकड़ो पेटियां छिपाई गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार सीआईडी टीम को जानकारी मिली थी कि एक ट्रक पर प्याज की बोड़ियो के बीच छिपाकर शराब की खेप लाई जा रही है। इस सूचना पर सीआईडी ने अपना जाल बिछाया। इस दौरान ट्रक चालक वीर कुंवर सिंह सेतू को पार कर एनएच 922 पर नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र तक चला आया था। लेकिन सीआईडी की टीम ने उसे नवाडेरा के पास टैªक कर पकड़ लिया तथा स्कैनर के माध्यम से उसके अंदर लदी शराब की पेटियों को पकड़ा।
जिसके बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से उक्त ट्रक को जब्त कर नया भोजपुर ओपी थाना परिसर लाया गया। जहां प्याज की बोरियों की पहली लेयर उतारने के साथ ही शराब की पेटियां नजर आने लगी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मजदूरों के सहारे शराब की पेटियों को उतरवा रही थी। वही चालक को हिरासत मंे ले पूछताछ जारी था।
अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रक से लाखों रूपए की शराब बरामद हुई है। नया भोजपुर ओपी प्रभारी ने बताया कि अभी शराब की पेटियों की गिनती की जा रही है। वही शराब लदी कंटेनर के वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट से पार होने से कई सवाल खड़े हो रहे है।