नाली विवाद में चचेरे भाई को कुदाल से काटा, इलाज के दौरान मौत
दो चचेरे भाइयों के बीच नाली विवाद को लेकर मारपीट हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि एक ने कुदाल से दूसरे पर हमला कर दिया। जिसमें दूसरा भाई बुरी तरह जख्मी हो गया।
- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के लोधास गांव की है घटना, आरोपित गिरफ्तार, पांच पर दर्ज हुआ एफआईआर
केटी न्यूज/बक्सर
दो चचेरे भाइयों के बीच नाली विवाद को लेकर मारपीट हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि एक ने कुदाल से दूसरे पर हमला कर दिया। जिसमें दूसरा भाई बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मामला इटाढ़ी थाने के लोधास गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाने के लोधास गांव के बनारसी सिंह व विश्वनाथ सिंह सगे भाई है, दोनों का परिवार एक ही छत के नीचे रहता है। मंगलवार की सुबह दस बजे नाली का पानी बहाने को लेकर बनारसी सिंह के पुत्र पिंटू सिंह व विश्वनाथ सिंह के पुत्र संदीप सिंह के बीच बहस हुई। बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट हो गई। इसी बीच संदीप पास में रखे कुदाल उठा पिंटू पर हमला कर दिया। इस घटना में पिंटू गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में पिंटू को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही, इस घटना की सूचना पुलिस को मिली। जहा थाना प्रभारी सोनू कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपित युवक संदीप को गिरफ्तार कर लिया। वही दूसरी ओर अस्पताल से मृत युवक का शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेज दिया।
थानाप्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि नाली विवाद को लेकर दो चचेरे भाई आपस मे भीड़ गए। जहा एक ने कुदाल से हमला कर पिंटू को घायल कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। वही शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। इधर, मृतक के पिता ने संदीप व महिला समेत कुल पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी कराई गई है। जिसमें आरोपित संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं। इस घटना की लोधास तथा आस पास के गांवों में पूरे दिन चर्चा हो रही थी।