सोनवर्षा में ज्वेलरी दुकान में चोरी, लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

सोनवर्षा बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने ओम अलंकार ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी कर ली। चोरी की यह वारदात तब हुई जब बाजार पूरी तरह से बंद था और आसपास सन्नाटा पसरा हुआ था।

सोनवर्षा में ज्वेलरी दुकान में चोरी, लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

केटी न्यूज/नावानगर 

सोनवर्षा बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने ओम अलंकार ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी कर ली। चोरी की यह वारदात तब हुई जब बाजार पूरी तरह से बंद था और आसपास सन्नाटा पसरा हुआ था।

दुकानदार चंदन सोनार के अनुसार, सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर में लगी लिंक ताला के साथ एक कूडी टूटी हुई थी। अन्य कुंडी ज्यों का त्यों था। जबकि भीतर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। दुकान के काउंटर और अलमीरा को तोड़कर सोने-चांदी के कई कीमती आभूषण गायब थे।

चोरी गए आभूषणों की अनुमानित कीमत लाखों में बताई जा रही है। बताया जाता है कि दुकान के आसपास सीसीटीवी की सुविधा नहीं है। इधर सूचना मिलते ही सोनवर्षा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। साथ चोरों की पहचान की जा रही है।

स्थानीय व्यवसायियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। उन्होंने बाजार में रात्रि गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।