दो पक्षों के बीच मारपीट में चार घायल, एक रेफर
केटी न्यूज/नावानगर
स्थानीय थाना क्षेत्र के केसठ गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज केसठ सीएचसी में कराया गया। जबकि एक युवक अब्दुल को चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया है। इधर मारपीट घटना के बाद एक पक्ष के असलम खां ने बिट्टू यादव, लाला अंसारी समेत तीन नामजद एवं सात अज्ञात पर नावानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात आपसी विवाद में अब्दुल एवं बिट्टू के बीच तू-तू मैं- मैं होने लगी। बात जब आगे बढ़ गई तो दोनों पक्ष आपस में मारपीट करने लगे। एक दूसरे पर जमकर लाठियां चटाया। जिससे दोनों पक्ष से चार लोग जख्मी हो गए। इस संबंध में नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि आपसी विवाद में दो पक्ष के मारपीट हुई है। जिसमें एक पक्ष द्वारा तीन नामजद एवं सात अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।