6.5 कट्ठा जमीन के लिए आथर में भतीजे ने चाचा को मारी गोली, इलाजरत

6.5 कट्ठा जमीन के लिए आथर में भतीजे ने चाचा को मारी गोली, इलाजरत
वासुदेवा ओपी में पूछताछ करते डुमरांव एसडीपीओ व अन्य

- देररात गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस
- पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

केटी न्यूज/डुमरांव

जिले में जमीन विवाद में झगड़ों का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जमीन विवाद को लेकर आए दिन गोली चलने का मामला सामने आता रहता है। इस क्रम में रविवार की देररात भी जिले के वासुदेवा ओपी क्षेत्र के आथर गांव में जमीन विवाद को लेकर गोली चलाई गई। जिसमें आथर निवासी स्व. सुदर्शन यादव के बेटे हीरालाल यादव बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।

वहीं, घटना के बाद गांव में सनसनी मच गई। सूचना मिलने के बाद वासुदेवा ओपी इंचार्ज विष्णु देव दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और छानबीन शुरू की। जहां पाया कि हीरालाल यादव के गोतिया में लगनन वाले भतीजे स्व. शिवजी यादव के बेटे सुनील यादव ने अपने रिश्तेदारों को बुलाकर उनकर गोली चलवायी। वहीं, गोली चलाने वाले लोग बाइक छोड़ मौके से फरार हो गए।

जिसके बाद पुलिस ने हीरालाल को इलाज के रवाना कराया और परिजनों का बयान दर्ज किया। इस बीच देररात सूचना मिलने पर डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी भी मौके पर पहुंचे। जहां से उनके निर्देश पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछातछ की जा रही है। साथ ही, घटना स्थल से हमलावरों की बाइक को जब्त कर थाने लाया गया।

जब्त बाइक

घटना के संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि हीरालाल यादव और सुनील यादव के बीच कई दिनों से 6.5 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सुनील ने हीरालाल को मारने की नियत से अपने रिश्तेदारों को बुलाया था।

उन्होंने बताया कि हीरालाल को इलाज के लिए पटना ले जाया गया है। गोली उसके सीने के दाहिनी ओर नीचले हिस्से मेें लगी है। जिससे कोई चिंता की बात नहीं है। हालांकि, हमलावरों की पहचान कर ली गई है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल को लगा दिया गया है। वहीं, हिरासत में लिए गए दोनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।