बक्सर में फर्जी पुलिस बनकर मवेशी तस्करों को बचाने का सनसनीखेज मामाला आया सामने, जांच में जुटी पुलिस
बक्सर में फर्जी पुलिस बन पशुओं से लदी एक ट्रक को तस्कर पब्लिक को झांसा दे सुरक्षित ले भागे है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब मवेशी लदे ट्रक के साथ ही पुलिस लिखे स्कार्पियों तथा उसमें पुलिस की वर्दी में बैठे लोगों की तलाश में जुट गई है। मामला शुक्रवार की देर शाम नगर के आईटीआई फील्ड रोड का है।

केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर में फर्जी पुलिस बन पशुओं से लदी एक ट्रक को तस्कर पब्लिक को झांसा दे सुरक्षित ले भागे है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब मवेशी लदे ट्रक के साथ ही पुलिस लिखे स्कार्पियों तथा उसमें पुलिस की वर्दी में बैठे लोगों की तलाश में जुट गई है। मामला शुक्रवार की देर शाम नगर के आईटीआई फील्ड रोड का है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने मवेशियों से भरे एक ट्रक को पशु तस्करी की आशंका में रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में एक स्कॉर्पियो गाड़ी मौके पर पहुंची, जिस पर पुलिस लिखा हुआ स्टीकर लगा था। गाड़ी में मौजूद वर्दीधारी लोग खुद को पुलिसकर्मी बताकर ट्रक को कब्जे में लेकर ज्योति चौक की तरफ लेकर चल दिए। लोगों को लगा कि पुलिस ने त्वरित ऐक्शन लिया है। इसके बाद लोग शांत हो गए।
लेकिन, जब लोगों की सूचना पर मीडिया ने नगर थाने से इस कार्रवाई की पुष्टि करनी चाही, तो थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने साफ कहा कि इस प्रकार की कोई कार्रवाई उनके संज्ञान में नहीं है और न ही ऐसी कोई टीम वहां भेजी गई थी। इससे पूरे मामले पर शक और गहरा गया। वार्ड संख्या-20 के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सिड्डू मियां समेत अन्य स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि यह मवेशी तस्करी की संगठित साजिश हो सकती है, जिसमें नकली पुलिस की आड़ में तस्करों ने वाहन को सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचा दिया गया है।
वहीं, असलियत पता चलते ही पुलिस सकते में आ गई है तथा उक्त ट्रक के साथ ही नकली पुलिस बनने वालों की तलाश तेज कर दी गई है। स्थानीय लोगों की मांग है कि घटना की गहराई से जांच हो और दोषियों को जल्द से जल्द बेनकाब कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि नकली पुलिस बनकर अपराध करने वालों का हौसला न बढ़े। नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही इस मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।