डुमरांव में शराब बेचने से मना करने पर तस्कर ने सरपंच के गर्दन पर भिड़ाया हसिया, जान मारने की दी धमकी

शराबबंदी वाले बिहार में हर दिन अजीबो गरीब किस्से सुनने को मिल रहे है। कहीं तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ की घटना सामने आ रही है तो कही शराब बेचने से मना करने पर ग्रामीणों से मारपीट की जा रही है।

डुमरांव में  शराब बेचने से मना करने पर तस्कर ने सरपंच के गर्दन पर भिड़ाया हसिया, जान मारने की दी धमकी

- डुमरांव थाना क्षेत्र के बंझू डेरा गांव का है मामला, पीड़ित सरपंच ने पुलिस को दिया आवेदन, जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/डुमरांव

शराबबंदी वाले बिहार में हर दिन अजीबो गरीब किस्से सुनने को मिल रहे है। कहीं तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ की घटना सामने आ रही है तो कही शराब बेचने से मना करने पर ग्रामीणों से मारपीट की जा रही है।

इसी कड़ी में अब एक शराब तस्कर ने अपने पंचायत के सरपंच के गर्दन पर हसिया भिड़ा दिया, सरपंच ने जैसे तैसे कर अपनी जान बचाई, लेकिन तस्कर ने उन्हें अगले दिन जान से मार देने की धमकी दे डाला है। जिससे परेशान सरपंच ने पुलिस से गुहार लगाई है। मामला डुमरांव थाना क्षेत्र के नंदन पंचायत अंतर्गत बंझू डेरा गांव है।

मिली जानकारी के अनुसार बंझू डेरा गांव निवासी ददन सिंह नंदन पंचायत के सरपंच है। उन्होंने डुमरांव पुलिस को दिए लिखित आवेदन में इस बात का जिक्र किया है कि उनके गांव का ही पूर्णमासी यादव शराब तस्कर है, उस पर पूर्व से भी शराब तस्करी के मामले दर्ज है तथा उसकी सांट-गाठं असमाजिक तत्वों से भी है। उन्होंने अपने आवेदन में जिक्र किया है कि वह गांव में खुलेआम शराब बेचता है।

सोेमवार की सुबह करीब आठ बजे मेरे सामने भी शराब बेच रहा था। मैने मना किया तो वह मेरे गर्दन पर हसिया भिड़ा दिया। मैं किसी तरह से बचकर अपनी जान बचाया। इसके बाद उसने मुझे धमकी दिया है कि आज तो तुम बच गए, अगले दिन मैं तुम्हे जान से मार दूंगा। तस्कर से इस धमकी से सरपंच काफी डरा सहमा हुआ है। वहीं, उसने बताया कि उसकी हरकतों से ग्रामीणों में भी असंतोष व भय का माहौल कायम है।

गौरतलब हो कि बंझू डेरा गांव का शराब निर्माण व तस्करी का पुराना इतिहास रहा है। इस गांव में कई बार शराब निर्माण व तस्करी का उद्भेदन हो चुका है।  इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने बताया कि सरपंच का आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोप सही साबित होने पर आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।