सुमित्रा महिला कॉलेज में प्राणी विज्ञान की छात्राओं को दी गयी विदाई

सुमित्रा महिला कॉलेज में सोमवार को प्राणी विज्ञान विभाग की सत्र 2022-25 की छात्राओं को समारोह पूर्वक विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता प्राणी विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. शंभूनाथ शिवेंद्र ने की। जबकि इसका संचालन प्रो. डॉ. सुभाष चंद्रशेखर ने किया।

सुमित्रा महिला कॉलेज में प्राणी विज्ञान की छात्राओं को दी गयी विदाई

- फेयरवेल में छात्राओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम, प्राध्यापकों ने छात्राओं को दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

केटी न्यूज/डुमरांव 

सुमित्रा महिला कॉलेज में सोमवार को प्राणी विज्ञान विभाग की सत्र 2022-25 की छात्राओं को समारोह पूर्वक विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता प्राणी विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. शंभूनाथ शिवेंद्र ने की। जबकि इसका संचालन प्रो. डॉ. सुभाष चंद्रशेखर ने किया।

विदाई समारोह न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया गया बल्कि यादों और भावनाओं से भरपूर एक विशेष अवसर के रूप में यादगार बनाने का प्रयास किया गया। इस दौरान सीनियर छात्राओं ने मंच पर शानदार प्रस्तुतिया दीं। जिसमें नृत्य, गीत-संगीत और भाषण प्रमुख था। कई छात्राओं ने मंच से अपने तीन वर्षों की यादों को साझा की। जिससे पूरा माहौल में भावनात्मक लहर दौड़ गयी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ. शोभा सिंह ने कहा कि छात्राएं अपना लक्ष्य का निर्धारण करके आगे एकाग्रता से आगे बढ़ें, तो ऐसी कोई मंजिल नहीं है, जो प्राप्त नहीं हो सकती है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि हमें विश्वास है कि आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगी और अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगी। आप सभी के पास बहुत सारे अवसर हैं और हमें विश्वास है कि आप उन्हें सही तरीके से उपयोग करेंगी।

उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाली छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी और कहा कि आप जहां भी जाएं अपने जीवन में खूब तरक्की करें तथा अपनी मेधा, कौशल, लगन व परिश्रम से अपने परिवार तथा सुमित्रा महिला कॉलेज का नाम रौशन करें। प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन का प्रयास रहता है कि छात्राओं को बेहतर शिक्षा और अनुशासन दी जाए।

इस दौरान उन्होंने छात्राओं को आज की कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर करने के लिए कठिन परिश्रम करने की सलाह दी और कहा कि जबतक सफलता नहीं मिले, रूकना नहीं चाहिए।वहीं विभागाध्यक्ष प्रो. शंभूनाथ शिवेंद्र ने कहा कि आप सभी ने अपने विभाग में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और हमें गर्व है कि आप हमारे विभाग की छात्रा रही हैं। आपके साथ बिताए गए समय को हम कभी नहीं भूल पाएंगे।

जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन हमें विश्वास है कि आप उन सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं। आप सभी ने अपने अध्ययन के दौरान बहुत कुछ सीखा है और हमें विश्वास है कि आप उस ज्ञान का उपयोग करके अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगी। मौके पर डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. किरण सिंह, डॉ. अर्चना, प्रोफेसर सुरेश चंद्र त्रिपाठी, छात्रा चंचल कुमारी, ज्योति कुमारी, खुशी, श्वेता, प्रियांशी, काजल सहित अन्य मौजूद थे।