शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, निलंबित किए गए पांच प्रभारी प्रधानाध्यापक, मचा हड़कंप

शिक्षा विभाग ने एक साथ जिले के पांच विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया है। विभाग की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। यह कारवाई डीईओ अमरेन्द्र कुमार पांडेय के निर्देश पर स्थापना डीपीओ विष्णुकांत राय के द्वारा की गई है। उन्होंने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है।

शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, निलंबित किए गए पांच प्रभारी प्रधानाध्यापक, मचा हड़कंप

केटी न्यूज/बक्सर

शिक्षा विभाग ने एक साथ जिले के पांच विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया है। विभाग की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। यह कारवाई डीईओ अमरेन्द्र कुमार पांडेय के निर्देश पर स्थापना डीपीओ विष्णुकांत राय के द्वारा की गई है। उन्होंने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई शिक्षकों से शिकायत व औचक निरीक्षण के दौरान पायी गई अनियमितता को लेकर स्पष्टीकरण पूछने के बाद की गई है। जिन प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निलंबित किया गया है उनमें ब्रह्मपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय पुरवा के दो प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. शमीम व हरेन्द्र प्रसाद, इटाढ़ी प्रखंड के मध्य विद्यालय लोहंदी के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार राम, चौगाईं प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय दंगौली के

नित्यानंद सिंह व चक्की प्रखंड के चंदा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय परसिया की पंचायत शिक्षिका सह प्रभारी प्रधानाध्यापक देवान्ति तिवारी शामिल है। सभी शिक्षकों को निलंबन अवधि में जीवन निर्वहन भत्ता दिया जाएगा। वहीं, अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जांच प्रक्रिया जारी रहेगी।

शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि सभी प्रधान शिक्षकों पर वरीय अधिकारियों के निरीक्षण में खामी पाए जाने, मेनू के हिसाब से मध्याह्न योजना का संचालन नहीं करने सहित कई अन्य आरोप लगे है।

वहीं, निलंबन से पूर्व उनसे स्पष्टीकरण भी पूछा गया था, जिसका संतोषजनक जबाव नहीं मिला था। जिसके बाद विभाग द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई है।