शीतकालीन अवकाश के दौरान प्रशिक्षण पर शिक्षकों ने जताई आपत्ति, बाद में कराने की मांग
कार्यरत माध्यमिक शिक्षकों का शीतकालीन अवकाश के दौरान प्रस्तावित आवासीय प्रशिक्षण कराए जाने को लेकर शिक्षक संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं शिक्षक नेताओं ने संयुक्त रूप से विभाग से प्रशिक्षण कार्यक्रम को शीतकालीन अवकाश के उपरांत आयोजित करने की मांग की है।
केटी न्यूज/बक्सर
कार्यरत माध्यमिक शिक्षकों का शीतकालीन अवकाश के दौरान प्रस्तावित आवासीय प्रशिक्षण कराए जाने को लेकर शिक्षक संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं शिक्षक नेताओं ने संयुक्त रूप से विभाग से प्रशिक्षण कार्यक्रम को शीतकालीन अवकाश के उपरांत आयोजित करने की मांग की है।शिक्षकों ने बताया कि विभाग द्वारा आवासीय प्रशिक्षण की तिथि 22 दिसंबर 2025 से 26 दिसंबर 2025 तक निर्धारित की गई है, जबकि निर्देशक माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग पटना के ज्ञापांक संख्या 25/क्3, दिनांक 03 दिसंबर 2024 के आदेशानुसार 25 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित है।

इस स्थिति में प्रशिक्षण की तिथियां अवकाश अवधि से आच्छादित हो रही हैं।शिक्षक नेताओं का कहना है कि शीतकालीन अवकाश के दौरान शिक्षकगण प्रायः सुदूर क्षेत्रों की यात्रा करते हैं तथा परिवारजनों के साथ समय व्यतीत करते हैं। ऐसे में अवकाश अवधि में आवासीय प्रशिक्षण कराना न केवल व्यावहारिक कठिनाइयों को जन्म देता है, बल्कि मानवता एवं न्यायोचित दृष्टिकोण से भी उचित नहीं है।

माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार चौबे व ने कहा कि अवकाश शिक्षकों के मानसिक व पारिवारिक संतुलन के लिए आवश्यक है। जिला सचिव शंकर प्रसाद ने विभाग से संवेदनशीलता दिखाने की अपील की। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रंजन कुमार, अनुमंडल सचिव लक्ष्मण सिंह, शिक्षक नेता बृजेश राय, प्रभारी प्रधानाचार्य धनंजय ठाकुर, चंदन राय एवं बलराम कुमार भी उपस्थित रहे।
