चौगाईं में रैली निकाल मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

चौगाईं में रैली निकाल मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

केटी न्यूज/डुमरांव/चौगाईं /केसठ

अंतर्राष्टीय बालिका दिवस के मौके पर चौगाईं प्रखंड के मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर से छात्राओं द्वारा एक साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को बीडीओ तेज बहादूर सुमन तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसादने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर के साथ ही चौगाई प्लस टू उच्च विद्यालय तथा मुरार हाई स्कूल की छात्राएं शामिल हुई थी। स्कूल परिसर से साइकिल से निकली दर्जनों की संख्या में छात्राएं बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं का नारा लगा रही थी।

छात्राओं की यह रैली पूरे गांव का भ्रमण कर वापस स्कूल पहुंच संपन्न हुआ। अपने संबोधन में बीडीओ ने कहा कि आज लड़कियां सभी क्षेत्रों में लड़कों से आगे निकल रही है। उन्होंने लैंगिक समानता पर बल देत हुए समाज को भी अपनी सोंच बदलने तथा बेटा-बेेटी में फर्क नहीं करने को कहा। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिकाएं समेत कई अन्य पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य मौजूद थे।

केसठ में भी मना बालिका दिवस मनाया

केसठ अनुसूचित जाति मध्य विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि यह दिन लड़कियों की आवाज को बुलंद करने के लिए मनाया जाता है, ताकि लोगों तक ओर हर घर तक यह आवाज पहुंच सके कि बेटी कुदरत का एक उपहार है और इसको सम्मान देना चाहिए। जो बेटी को पहचान देते है वहीं माता-पिता महान होते है। उन्होंने कहा कि अगर हमने अपने देश की नींव को मजबूत बनाना है

तो हर माता-पिता को चाहिए कि वह अपनी बेटी को पढ़ाएं। इस अवसर पर विद्यालय में बेटियों को जागरूक करने के लिए सामूहिक गीत, पेंटिंग, चित्रकला, भाषण सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दहेज़ प्रथा,लोभी समाज आदि पर बालिकाओं ने गीत गा कर अतिथियों का मन मोह लिया।