बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम कड़ी है बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी - ददन पहलवान

बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम कड़ी है बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी - ददन पहलवान

- बड़का राजपुर स्थित ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल में आयोजित हुआ था विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला

केटी न्यूज/सिमरी

प्रखंड के बड़का राजपुर गांव स्थित ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल में रविवार को बाल मेला सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन यादव उर्फ ददन पहलवान तथा स्कूल के निदेश रूपेश चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर और फीता काट किया। इस मौके पर अपने उद्बोधन में पूर्व मंत्री ने कहा कि बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम कड़ी है।

उन्होंने इस आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में संचालित इस स्कूल में छात्रों को उच्च व तकनीकी शिक्षा दिया जा रहा है। जो क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रहा है। वही विद्यालय के निदेशक रूपेश चौबे ने कहा कि उनका प्रयास छात्रों को तकनीकी व आधुनिक शिक्षा देने का है।

उन्होंने कहा कि विद्यालय अपने स्थापना काल से ही छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए एकेडमेकि कार्यक्रमों के अलावे समय समय पर ऐसे आयोजन करवाते रहता है। ताकी, यहां के छात्रों की नैसर्गिक प्रतिभा उभरे। उन्होंने विद्यालय परिवार के प्रति आस्था जताने वाले अभिभावकों को धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेला के आयोजन में सभी शिक्षकों ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने सड़क सुरक्षा, रेलवे क्रांसिंग, अस्पताल, विद्यालय, ब्लड बैंक, नारी शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, बैंकिंग सिस्टम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी का मॉडल बना देखने वालों को दंग कर दिया। इस मौके पर सैकड़ो अभिभावक भी मौजूद थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप निदेशक अनुप चौबे ने किया।