छात्रों में छिपी नैसर्गिक प्रतिभा को तराशना ही हमारा उदेश्य - शुभम सिंह

प्रत्येक छात्र में नैसर्गिक प्रतिभा होती है, जिसे तराशना शिक्षक का कर्तव्य होता है। हमारा प्रयास यही रहता है कि छात्रों की प्रतिभा को सही मागदर्शन देकर तराशा जाए। इस बार का सीबीएसई परीक्षा का परिणाम इस बात का प्रमाण है कि हमारे विद्यालय के छात्रों को सही मागदर्शन मिला है।

छात्रों में छिपी नैसर्गिक प्रतिभा को तराशना ही हमारा उदेश्य - शुभम सिंह

- संत जॉन सेकेंडरी स्कूल में समारोह आयोजित कर सीबीएसई परीक्षा में औव्वल आने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित, बोले सह निदेशक सम्मान से बढ़ता है छात्रों का हौसला

केटी न्यूज/डुमरांव

प्रत्येक छात्र में नैसर्गिक प्रतिभा होती है, जिसे तराशना शिक्षक का कर्तव्य होता है। हमारा प्रयास यही रहता है कि छात्रों की प्रतिभा को सही मागदर्शन देकर तराशा जाए। इस बार का सीबीएसई परीक्षा का परिणाम इस बात का प्रमाण है कि हमारे विद्यालय के छात्रों को सही मागदर्शन मिला है।

उक्त बातें संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के सह निदेशक शुभम सिंह ने गुरूवार को कही। अवसर था विद्यालय परिवार द्वारा सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का। बता दें कि मंगलवार को घोषित सीबीएसई की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में संत जॉन सेकेंडरी स्कूल, डुमरांव के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

परीक्षा परिणाम आने के बाद बेहतर अंक लाने वाले छात्र गुरूवार को विद्यालय पहुंचे थे, जहां सह निदेशक शुभम सिंह के नेतृत्व में सफल छात्रों को मिठाई खिला व गुलाल लगाने के बाद निदेशक द्वारा उन्हें मेडल पहना हौसला अफजाई की गई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

शुभम ने बताया कि सीबीएसई परीक्षा में विद्यालय की मेधावी छात्रा मानवी सिंह ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल की है। वहीं सर्वजीत कुमार अवस्थी ने 93 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावे दीक्षा कुमारी (87 प्रतिशत), अरमान सिंह (86 प्रतिशत), खुशी कुमारी (85 प्रतिशत), आयुष कुमार (84 प्रतिशत), देवराज यादव (82 प्रतिशत), सृष्टि कुमारी (81 प्रतिशत), अनन्या दुबे और प्रिया चौधरी ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है।

उप निदेशक ने छात्रों के इस सफलात पर अपने शिक्षकों की जमकर सराहना की और कहा कि शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन व छात्रों के कठिन परिश्रम का परिणाम है कि उनके विद्यालय के छात्रों ने इस बार बेहतर अंक लाया है। विद्यालय परिवार छात्रों को पठन-पाठन के लिए माकूल माहौल बनाता है, जिसका लाभ छात्रों को मिलता है। 

उप प्राचार्या साक्षी सिंह ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्रों ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने बच्चों को सफलता के लिए बधाई दी और शिक्षकों के योगदान को भी सराहा। इस मौके पर शिक्षक संतोष कुमार, संगीता सिंह, सुशील कुमार, चंदन यादव और धनजी दुबे के मार्गदर्शन को छात्रों की सफलता में महत्वपूर्ण बताया गया