इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू, सभी केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में ली गई परीक्षा, डीएम एसपी ने लिया जायजा
- जिले में बनाए गए है 27 परीक्षा केन्द्र, पहले दिन दोनों पालियों में 126 रहे अनुपस्थित, विलंब से आए परीक्षार्थियों को नहीं मिली अनुमति
केटी न्यूज/बक्सर
गुरूवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई। सभी 27 परीक्षा केंद्रो पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। वही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। पहले दिन दोनों पालियों में कुल 126 परीक्षार्थी विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे, जबकि विलंब से आने वालों को प्रवेश नहीं दिया गया। वही डीएम, एसपी के अलावे वरीय पदाधिकारियों ने पूरे दिन विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार प्रथम पाली मेें विज्ञान संकाय के बायोलॉजी एवं कला
संकाय के तर्कशास्त्र की तथा दूसरी पाली में कला संकाय के अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य संकाय के इकॉनोमिक्स विषय की परीक्षा ली गई। दोनों पालियों की ली गई परीक्षा में कुल 4 हजार 675 परीक्षार्थी उपस्थित थे। जिसमें प्रथम पाली में कुल 3 हजार 197 उपस्थित एवं 92 अनुपस्थित जबकि दूसरी पाली में कुल एक हजार 478 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 34 अनुपस्थित रहे। निर्धारित समय के पूर्व ही परीक्षार्थी सभी परीक्षा केंद्रो पर पहुंच गये थे।
सभी केन्द्रों के मुख्य गेट पर सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। उनके चिट पुर्जे के साथ ही प्रवेश पत्र व फोटो की जांच की जा रही थी। जबकि मॉडल परीक्षा केन्द्रों पर उत्सवी माहौल बनाने के लिए परीक्षार्थियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया तथा उन्हें टॉफी दी गई।
पहले दिन जिला दंडाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए निरीक्षण किया। डीएम के द्वारा संत मैरी हाई स्कूल नई बाजार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशों का पालन कराने का निर्देश दिया गया।
वही संत मैरी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थी निर्धारित समय से विलंब से आए थे, जिन्हंे प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। जिसके कारण परीक्षार्थियों ने गेट पर बवाल किया। प्रवेश नहीं देने के कारण भीड़ एकत्रित हो गई थी। लेकिन डीएम ने उन्हें समझा बुझाकर वहां से भेजा। पहले दिन किसी परीक्षा केन्द्र से नकल के आरोप में परीक्षार्थियों के निष्कासन की जानकारी नहीं मिली है।