रोटरी सहेली सेंटर का 19 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न
- छात्राओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
केटी न्यूज/बक्सर
शनिवार को रोटरी सहेली सेंटर का 19 वॉ वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान सेंटर की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बता दें कि बक्सर रोटरी क्लब द्वारा संचालित सहेली सेंटर का 19वॉ वार्षिकोत्सव रोटरी भवन सिविल लाइन में आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी अध्यक्ष राजेश, सहायक गवर्नर सतेंद्र सिंह, एस एम साहिल तथा डॉ सी एम सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह का मंच का संचालन दीपक अग्रवाल ने किया। इस मौके पर सहेली की छात्राओं ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, गीत .
आदि विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। सहेली की छात्राएं काजल, सोनम, कुमकुम प्रियंका तथा खुशी के द्वारा मनमोहक नृत्य एवं सलोनी, सानिया, ज्योति तथा आरती के द्वारा गानों की प्रस्तुति की गई। इसके अलावा शहर के मशहूर गायक उमेश जायसवाल, गुड्डू पाठक द्वारा भी अपनी अपनी प्रस्तुति पर तालियां बटोरी गई। कार्यक्रम के उपरांत सहेली की शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि रोटरी सहेली सेंटर की स्थापना 2004 में हुई थी। मौके पर उपस्थित रोटेरियन प्रदीप जायसवाल ने रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों को लोगों के समक्ष रखते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में रोटरी क्लब पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि बक्सर व डुमरांव में अबतक
रोटरी क्लब का काम काफी सराहनीय रहा है। उन्होंने लोगों से समाज के जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता करने की अपील की। वही रोटरी अध्यक्ष राजेश ने रोटरी सहेली के कार्यो को विस्तार से बताया तथा छात्राओं व शिक्षिकाओं के प्रयास की जमकर सराहना की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। स्थापना दिवस समारोह में मनोज वर्मा, इमरान अख्तर, अनिल केशरी, गोपाल केशरी, कृष्णानंद सिंह, मीना सिंह, राजकुमार सिंह, सुनील कुमार, राजेश गोयल, दीपक अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, मनीष पाण्डेय, मीरा देवी, प्रभु जी, सुनीता सिंह, माधुरी केशरी, सुरज गुप्ता, प्रिंस जायसवाल तथा अमित गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।