डुमरांव प्रखंड में वर्षों से गायब शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई, तीन शिक्षकों की सेवा समाप्त
जिला मुख्यालय में आयोजित शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में वर्षों से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की गई। बैठक में डीएम अंशुल अग्रवाल, डीईओ अमरेंद्र पांडेय के साथ सभी बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे। डुमरांव बीडीओ ने इस संबंध में जानकारी दी कि प्रखंड क्षेत्र में चार शिक्षक बिना किसी आवेदन या सूचना के कई वर्षों से विद्यालय से गायब चल रहे हैं।

केटी न्यूज/डुमरांव
जिला मुख्यालय में आयोजित शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में वर्षों से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की गई। बैठक में डीएम अंशुल अग्रवाल, डीईओ अमरेंद्र पांडेय के साथ सभी बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे। डुमरांव बीडीओ ने इस संबंध में जानकारी दी कि प्रखंड क्षेत्र में चार शिक्षक बिना किसी आवेदन या सूचना के कई वर्षों से विद्यालय से गायब चल रहे हैं।
इनमें मध्य विद्यालय अरियांव की शिक्षिका रूबी कुमारी वर्ष 2022 से अनुपस्थित हैं, वहीं मध्य विद्यालय सुघरडेरा के शिक्षक मनोज कुमार वर्ष 2019 से गैरहाजिर हैं। इसके अलावा, मध्य विद्यालय अरियांव के ही शिक्षक राम मनोहर चौधरी 2014 से स्कूल नहीं आ रहे हैं। चौथा मामला पंचायत एवं प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा नियुक्त शिक्षक लखन सिंह का है, जो 2022 से लापता हैं।
बीडीओ ने बैठक में बताया कि रूबी कुमारी, मनोज कुमार और राम मनोहर चौधरी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई पूरी कर ली गई है और इन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, लखन सिंह के मामले में नियमानुसार आगे की प्रक्रिया चल रही है।डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि विद्यालयों में अनुशासन बनाए रखना और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करना शिक्षा की गुणवत्ता के लिए बेहद जरूरी है।
उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिए कि अनुपस्थित शिक्षकों की सूची बनाकर उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। वहीं बैठक के दौरान डीईओ अमरेंद्र पांडेय ने कहा कि शिक्षा विभाग भविष्य में ऐसे मामलों को लेकर और अधिक सतर्क रहेगा ताकि विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित न हो। इस कार्रवाई से जिलेभर के शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।