होटल में ठहरने वालों की सूची थाना से शेयर करेगें संचालक वाट्सएप ग्रुप से नजर रखेगें थानेदार
केटी न्युज/बक्सर
जिले के होटलों में चल रहे सेक्स रैकेट के उद्भेदन के बाद पुलिस सावधान हो गई है। इसे रोकने के लिए शुक्रवार को नगर थाना में एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष दिनेश मल्लाकार के द्वारा बैठक की गई। बैठक में होटल संचालकों व लॉज संचालक मौजूद थे। थानाध्यक्ष ने बैठक में कहा कि आने वाले ग्राहकों की वैलिड आईडी, एड्रेस प्रूफ और पूरा पता, सही मोबाइल नंबर के साथ दर्ज करने का निर्देश दिया। इसके अलावे होटल में प्रतिदिन रूकने वालों की 24 घंटे की सूची पुलिस को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
थानाध्यक्ष दिनेश मल्लाकार ने कहा कि होटल संचालकों को कस्टमर्स के साथ-साथ उनके स्टाफ के भी वेरिफिकेशन कराने के लिए कहा गया। पुलिस और होटल संचालकों के बीच वाट्सएप ग्रुप बनाने पर भी सहमति हुई। जिसके माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी होटलों में रिसेप्शन, गेट पर बाहर फोकस करता हुआ तथा अंदर के गलियारे में उचित दृश्य वाले वाले अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिये गए। युवाओं को रूकने पर उनकी सूचना निर्धारित प्रोफार्मा में थाने को पहचान पत्र की प्रति उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।