पुलिस बन लूट ले रहे थे यूपी से आ रही शराब लदी गाड़ियां, पांच गिरफ्तार

बक्सर में फिल्मी स्टाईल में यूपी से तस्करी कर लाई जा रही शराब लदी गाड़ियों को फर्जी पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी बन सुनियोजित तरीके से लूटने तथा उसे खपाने का धंधा चल रहा था। रविवार की रात गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने उक्त गिरोह के पांच तस्करों को रंगेहाथ धर दबोचा है।

पुलिस बन लूट ले रहे थे यूपी से आ रही शराब लदी गाड़ियां, पांच गिरफ्तार

- गुप्त सूचना पर पुलिस को मिली सफलता, दो देशी कट्टा, दो कारतूस बरामद, शराब लदी ट्रक व कार बरामद

- लंबे समय से चल रहा था खेल, पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस, कई अन्य हो सकते है शामिल

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर में फिल्मी स्टाईल में यूपी से तस्करी कर लाई जा रही शराब लदी गाड़ियों को फर्जी पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी बन सुनियोजित तरीके से लूटने तथा उसे खपाने का धंधा चल रहा था। रविवार की रात गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने उक्त गिरोह के पांच तस्करों को रंगेहाथ धर दबोचा है। उनके पास से शराब लदी ट्रक व कार के अलावे दो देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस उनसे पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

जानकारों का कहना है कि लूटे जाने के बाद शराब तस्करों को जब इस बात की भनक लगी कि कोई गिरोह फर्जी पुलिस बन उनसे शराब लदी ट्रक लूट लिया है तो तस्करों ने ही इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद गिरोह पुलिस के पकड़ में आया। बहरहाल फर्जी पुलिस बन शराब लदी गाड़ियों के सुनियोजित तरीके से लूटने की जानकारी के बाद से पुलिस विभाग सतर्क हो गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थानो की पुलिस ने क्षेत्र के अखौरीपुर गोला और मोहनपुरवा के पास से रविवार की रात पुलिस ने 48 पेटी देशी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से एक ट्रक और एक कार को भी जब्त किया है। इसके अलावा, दो देशी कट्टे और दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

 

गिरफ्तार तस्करों की पहचान इटाढ़ी थाना के धर्मपुरा निवासी श्रीधर ओझा के पुत्र सतीश कुमार, राजपुर थाना के त्रिकालपुर निवासी भगवान चौहान के पुत्र रामप्रवेश चौहान, धर्मपुरा निवासी सुनील कुमार ओझा के पुत्र राघवकुमार ओझा, धनसोई थाना के चचरिया गांव निवासी उमेश कुमार पांडेय के पुत्र दीपक कुमार पांडेय और राजपुर थाना के जलहरा निवासी उमेशचन्द्र राय के पुत्र गौतम कुमार राय के रूप में हुई है।

पुलिस ने ऐसे दबोचा गिरोह

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक और कार में भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है। इस पर पुलिस ने चौसा-कोचस मार्ग पर चेकिंग अभियान शुरू किया। अखौरीपुर गोला और मोहनपुरवा के पास पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक और कार को रोका। जब तलाशी ली गई तो ट्रक में 2159 टेट्रा पैक कुल 431.800 लीटर देशी शराब बरामद हुई।

पुलिस के पहुंचने से पहले गायब हो गया था आधा से अधिक माल

जानकारों का कहना है कि पुलिस को जबतक इसकी जानकारी मिलती तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंचती तबतक फर्जी पुलिस बनने वाले गिरोह ने ट्रक से आधा से अधिक शराब की खेप को ठिकाने लगा चुके थे। जानकार बताते है कि यदि पुलिस थोड़ा विलंब और करती तो पूरा ट्रक खाली हो गया रहता तथा पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगता।

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी

पुलिस का कहना है कि यह शराब तस्करों का एक बड़ा गिरोह हो सकता है, जो बिहार में शराबबंदी के बावजूद चोरी-छिपे शराब की तस्करी कर रहा था। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि उनके अन्य सहयोगियों का पता लगाया जा सकें। पुलिस ने इसे काफी गंभीरता से लिया है तथा पूरे गिरोह को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

शराबबंदी के बावजूद जारी है तस्करी

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस प्रशासन इस पर कड़ी नजर रखे हुए है और लगातार अभियान चला रही है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकें।

बयान

मुफस्सिल थाने में फर्जी पुलिसकर्मी बन यूपी से आ रही शराब लदी ट्रक को एक गिरोह द्वारा सुनियोजित तरीके से लूट लिया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल एक पुलिस टीम गठित कर छापेमारी करवाई गई। इस टीम ने अखौरीपुर गोला व मोहनपुरवा के बीच से लूटी गई शराब लदी ट्रक व एक कार के साथ गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

उनके पास से दो कट्टा व दो कारतूस बरामद हुआ है। - धीरज कुमार, डीएसपी, बक्सर सदर