पुरानी रंजिश में युवक पर हमला, बाजार से लौटते समय लाठी-डंडों से की गई पिटाई

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में बाजार से गांव लौट रहे एक युवक पर घात लगाकर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना 28 दिसंबर की बताई जा रही है, जब छतनवार गांव निवासी संजय कुमार कृष्णाब्रह्म बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी।

पुरानी रंजिश में युवक पर हमला, बाजार से लौटते समय लाठी-डंडों से की गई पिटाई

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में बाजार से गांव लौट रहे एक युवक पर घात लगाकर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना 28 दिसंबर की बताई जा रही है, जब छतनवार गांव निवासी संजय कुमार कृष्णाब्रह्म बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी।हमले में संजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद पीड़ित युवक ने कृष्णाब्रह्म थाना में लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी।

पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने सोनू शुक्ला, आकाश शुक्ला सहित एक महिला और एक युवती के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी में आपसी विवाद और पुरानी रंजिश के चलते हमला किए जाने की बात कही गई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की भूमिका की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।