बन्नी बाजार में सुनियोजित चोरी की बड़ी वारदात, लाइट बुझाकर शटर तोड़ा, ग्रामीणों की फायरिंग से भागे चोर

धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्नी बाजार में शुक्रवार की देर रात चोरों ने जिस तरह सुनियोजित तरीके से चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया, उसने पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अज्ञात चोरों ने पहले बाजार को अंधेरे में डुबोया, फिर तकनीकी साधनों को निष्क्रिय कर बर्तन एवं ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।

बन्नी बाजार में सुनियोजित चोरी की बड़ी वारदात, लाइट बुझाकर शटर तोड़ा, ग्रामीणों की फायरिंग से भागे चोर

-- सीसीटीवी निष्क्रिय कर उखाड़ी तिजोरी, 20 हजार नकद व कीमती सामान ले उड़े बदमाश, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

केटी न्यूज/राजपुर

धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्नी बाजार में शुक्रवार की देर रात चोरों ने जिस तरह सुनियोजित तरीके से चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया, उसने पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अज्ञात चोरों ने पहले बाजार को अंधेरे में डुबोया, फिर तकनीकी साधनों को निष्क्रिय कर बर्तन एवं ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुकानदार कमलेश सेठ रोज की तरह शुक्रवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात गहराते ही चोर सक्रिय हुए।

सबसे पहले दुकान के आसपास जल रहे इलेक्ट्रिक बल्ब और कुछ ही दूरी पर लगे सोलर लाइट को बुझाया गया। इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी प्रभावित कर दिया गया, ताकि उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड न हो सकें। यह साफ दर्शाता है कि चोरी की इस घटना को पूरी तैयारी और रेकी के बाद अंजाम दिया गया।चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और अंदर रखी तिजोरी को ही निशाना बनाया। तिजोरी को टांग कर बाहर ले जाया गया, जबकि काउंटर में रखे करीब 20 हजार रुपये नकद, कीमती बर्तन और जरूरी सामान चोरी कर लिया गया।

इसके बाद तिजोरी को करीब 500 मीटर दूर ले जाकर तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था, तभी ग्रामीणों की नजर पड़ गई।ग्रामीणों ने शोर मचाया तो चोरों ने डटकर मुकाबला करने की कोशिश की। हालात बिगड़ते देख गांव के लोगों ने लाइसेंसी हथियार से हवा में करीब छह राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बाद चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और ग्रामीणों से पूछताछ की। शनिवार सुबह होते ही बाजार में दहशत का माहौल रहा। दुकानदारों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुशवाहा, अनिल सिंह, अशोक सिंह, जयशंकर सिंह, गोरख सिंह, धर्मेंद्र केसरी समेत अन्य लोगों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए बाजार में स्थायी पुलिस गश्त और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।थानाध्यक्ष रितेश कुमार दूबे ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। एसडीपीओ के निर्देश पर दुकानदारों और ग्रामीणों के साथ बैठक कर चोरी जैसी घटनाओं पर सख्ती से नकेल कसने की रणनीति बनाई जाएगी। बाजार में हुई यह वारदात न सिर्फ एक चोरी है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक का आईना भी है।