उत्पाद थाना की टीम ने छापेमारी में बरामद किए शराब, आरोपी गिरफ्तार

उत्पाद थाना की टीम ने छापेमारी में बरामद किए शराब, आरोपी गिरफ्तार

केटी न्यूज/डुमरांव

शनिवार को उत्पाद थाना डुमरांव की टीम ने नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चिलहरी गांव में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक घर से शराब की खेप के साथ ही कारोबारी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी केे अनुसार उत्पाद थानाध्यक्ष आलोक रंजन चौधरी को सूचना मिली थी कि चिलहरी के पप्पू राम द्वारा अपने घर से शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर उत्पाद टीम ने उसके घर छापेमारी अभियान चलाया।

इस दौरान घर के एक कमरे से रॉयल स्टेग सुप्रियर ब्रांड 750 एमएल का 11 बोतल शराब बरामद हुआ। इसके बाद टीम ने शराब तस्करी के आरोप में पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी टीम में एसआई सरिता गुप्ता, एएसआई संजय कुमार शर्मा, रूमा वर्मा, सुनील कुमार, बुचन कुमार, भूषण कुमार आदि शामिल रहे। इस कार्रवाई के बाद शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। उत्पाद थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई थी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी पर उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।