चोरी के समरसेबल व बाइक के साथ चार चोर गिरफ्तार, एक फरार
- नावानगर थाना क्षेत्र के रूपसागर गांव का है मामला, चार दिन पहले खेत से चोरी हुआ था मोटर
केटी न्यूज/डुमरांव
नावानगर थाना क्षेत्र के रूपसागर गांव से चार फरवरी को चोरी हुए ट्यूबवेल के मोटर तथा चोरी की एक बाइक के साथ चार शातिर चोरों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि उनका पांचवा साथी पुलिस की भनक लगते ही भागने में सफल रहा। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
शुक्रवार को डुमरांव डीएसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। प्रेस वार्ता में बताया गया कि चार फरवरी को नावानगर थाना क्षेत्र के रूपसागर गांव निवासी अजित कुमार सिंह के खेत में लगे ट्यूबवेल के मोटर की चोरी हो गई थी। इस मामले में पीड़ित ने नावानगर थाने में 8 फरवरी को कांड संख्या 30/24 दर्ज कराया तथा आशंका जताया था कि गांव के ही
रितीक कुमार पिता सतीश कुमार तथा राहुल कुमार पिता रविन्द्र कुमार ने चुराया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जब रितीक व राहुल को पकड़ पूछताछ शुरू की तो दोनों ने बताया कि वे मोटर को 4500 रूपए में गांव के ही मुनी यादव उर्फ नितेश यादव पिता अक्षय कुमार सिंह को बेचा है। पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने बताया कि मोटर को वह अपने खेत में लगे झोपड़ी में छिपाकर रखा है।
उसके निशानदेही पर पुलिस ने मोटर को बरामद कर लिया। वही रितिक व राहुल ने पूछताछ के क्रम में ही योगेन्द्र सिंह के पुत्र सुमंत कुमार का नाम भी लिया तथा बताया कि वे लोग एक काले रंग की हिरो ग्लैमर बाइक गांव के ही अंकित कुमार पिता श्रीभगवान गुप्ता से खरीदी है। लेकिन दोनों ने पुलिस के समक्ष उक्त बाइक का कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराया।
जिसके बाद पुलिस अंकित की तलाश में जुट गई। लेकिन अंकित फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है। चोरों की गिरफ्तारी नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने की है। टीम में एएसआई मनोज कुमार सिंह के अलावे सशस्त्र बल शामिल थे।