साइबर क्राइम से खाते से उड़ाए 94 हजार रुपए, पीड़ित ने साइबर थाने में दी शिकायत
सोनवर्षा थाना क्षेत्र के मणियां गांव में साइबर क्राइम का एक गंभीर मामला सामने आया है। मणियां निवासी मंतोष कुमार के एक्सिस बैंक खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों ने यूपीआई के माध्यम से 94,669 रुपए राशि की अनधिकृत निकासी कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल तथा सोनवर्षा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
-- यूपीआई के माध्यम से अनधिकृत लेन-देन कर जालसाजों ने मणियां निवासी के एक्सिस बैंक खाते से की निकाली
केटी न्यूज/नावानगर
सोनवर्षा थाना क्षेत्र के मणियां गांव में साइबर क्राइम का एक गंभीर मामला सामने आया है। मणियां निवासी मंतोष कुमार के एक्सिस बैंक खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों ने यूपीआई के माध्यम से 94,669 रुपए राशि की अनधिकृत निकासी कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल तथा सोनवर्षा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित मंतोष कुमार ने बताया कि उनका एक्सिस बैंक की मणियां शाखा में बचत खाता है। 19 दिसंबर 2025 को उनके मोबाइल पर बैंक की ओर से एक संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें यूपीआई के माध्यम से 94,669 रुपए की राशि कटने की सूचना दी गई।

बैंक स्टेटमेंट की जांच करने पर पता चला कि यह राशि यूटीआई/पी2एम ट्रांजैक्शन के जरिए रासबिहारी नन्दे अनद नामक खाते में स्थानांतरित कर दी गई है। मंतोष कुमार का कहना है कि उन्होंने इस प्रकार का कोई भी लेन-देन न तो स्वयं किया है और न ही किसी अन्य को इसकी अनुमति दी थी। खाते से अचानक इतनी बड़ी राशि निकल जाने से वे स्तब्ध रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल एक्सिस बैंक से संपर्क कर आगे के सभी लेन-देन पर रोक लगाने का अनुरोध किया। इसके साथ ही पीड़ित ने टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई, जिसकी संदर्भ संख्या 30512250090053 बताई गई है।

पीड़ित ने बताया कि उक्त राशि उन्होंने किसी से उधार लेकर अपने खाते में रखी थी, जिससे अब उन्हें गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस से इस साइबर क्राइम की गहन जांच कर दोषियों की पहचान करने, उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने तथा खाते से निकाली गई पूरी राशि वापस दिलाने की मांग की है। इस घटना के बाद क्षेत्र में साइबर अपराध को लेकर लोगों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में सोनवर्षा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि साईबर क्राइम संबंधित आवेदन प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है।

