देसी पिस्टल के साथ अपराध की योजना बनाते तीन गिरफ्तार, चार मोबाईल जब्त
गिरफ्तार अपराधकर्मियों में दो नाबालिग भी है शामिल
- गुप्त सूचना पर लालगंज गांव के पास से मुफस्सिल थाने की पुलिस को मिली सफलता
केटी न्यूज/बक्सर
मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के लालगंज के पास से तीन अपराधियों को एक देसी पिस्टल के साथ पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से चार मोबाईल भी जब्त किए है। पकड़े गए अपराधकर्मियों में दो अभी नाबालिग है,
जबकि तीसरा बालिग है। तीनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही रहने वाले है। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद युवा अपराधकर्मी को जेल जबकि दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा है
मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि लालगंज के पास हथियार से लैस तीन नवोदित अपराधी खड़े है तथा वे किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे है।
इस सूचना पर उन्होंने एक टीम गठित कर छापेमारी करवाया। पुलिस को देखते ही तीनों भागने लगे थे।
लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से देसी पिस्टल मिला। वही उनके पास से चार मोबाईल भी मिले। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि उनसे पूछताछ के आधार पर उनके अपराधिक रिकार्ड को खंगाला जा रहा है।