बक्सर में किसान नेता अशोक तिवारी की हत्या सिकरौल में मिला शव,जांच में पहुंचें एसडीपीओ

मुफ़्ससिल थाना के बनारपुर गांव में एक अधेड़ की हत्या कर दी गई।मृतक कि पहचान मुफ़्ससिल थाना के बनारपुर गांव निवासी अशोक तिवारी 52 पिता स्व. राम बचन तिवारी के रूप में हुई है।अधेड़ का शव सिकरौल गांव के समीप नहर के चाट में गुरुवार की सुबह मिला है।

बक्सर में किसान नेता अशोक तिवारी की हत्या सिकरौल में मिला शव,जांच में पहुंचें एसडीपीओ
Crime

केटी न्यूज / बक्सर 

मुफ़्ससिल थाना में किसान नेता की हत्या कर दी गई।मृतक कि पहचान मुफ़्ससिल थाना के बनारपुर गांव निवासी अशोक तिवारी 52 पिता स्व. राम बचन तिवारी के रूप में हुई है।अधेड़ का शव सिकरौल गांव के समीप नहर के चाट में गुरुवार की सुबह मिला है।शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ धीरज कुमार व थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

घटना के सम्बन्ध में सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि बनारपुर के एक अधेड़ का शव मिला है।मृतक अधेड़ के आँख के ऊपर से खून निकल रहा है। उसका मोबाइल उसके हाथ में है।हत्या कि आशंका कि पुलिस मामले कि जांच कर रही है। कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट किया जा सकता है। वैसे परिजनों के आवेदन के बाद एफआईआर किया जायेगा। वहीं ग्रामीण सूत्रों कि मानें तो मृतक अशोक तिवारी रात दस बजे तक पूजा पंडाल पर प्रसाद वितरण करते देखे गए है।