बक्सर शहर के बीचों-बीच दिनदहाड़े बैंक से पैसा लेकर घर लौट रहे अधेड़ से 3.75 लाख की छिनैती

बुधवार का दिन बक्सर पुलिस के लिए चुनौती भरा रहा। पुलिस अभी धनसोई थाना क्षेत्र में हुई लूट मामले में शामिल अपराधियों की शिनाख्त में उलझी थी कि बक्सर में सरेशाम एक व्यक्ति से पौने चार लाख की छिनतई हो गई।

बक्सर शहर के बीचों-बीच दिनदहाड़े बैंक से पैसा लेकर घर लौट रहे अधेड़ से 3.75 लाख की छिनैती

_ पुराना थाना रोड में बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस 

केटी न्यूज/ बक्सर

बुधवार का दिन बक्सर पुलिस के लिए चुनौती भरा रहा। पुलिस अभी धनसोई थाना क्षेत्र में हुई लूट मामले में शामिल अपराधियों की शिनाख्त में उलझी थी कि बक्सर में सरेशाम एक व्यक्ति से पौने चार लाख की छिनतई हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस आनन फानन में घटना में शामिल अपराधियों की धर पकड़ के लिए इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी करने लगी, लेकिन इसके पहले ही अपराधी पैसा लेकर सुरक्षित भाग निकले थे। घटना शाम चार बजे नगर थाना क्षेत्र की है। पीड़ित ओंकार नाथ राय शहर के बुधन पुरवा इलाके के निवासी हैं। पीड़ित ओमकार नाथ ने बताया मेन रोड स्थित पीएनबी के ब्रांच त्र से 3.75 लाख  रुपये निकालकर घर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान पुराना थाना रोड में सिद्धनाथ घाट के नजदीक एक बाइक दो अपराधियों ने उनका झोला झपट कर ले भागे। सदर डीएसपी धीरज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जूट गर्इ्र है। शहर के कई इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।