अपराधी जहां भी छिपे है उन्हें गिरफ्तार करे गिरफ्तार - डुमरांव एसडीपीओ
अपराध नियंत्रण को लेकर अनुमंडल पुलिस सख्त हो गई है। डुमरांव डीएसपी ने रविवार को नया भोजपुर तथा कृष्णाब्रह्म थानों का निरीक्षण किया।इस दौरान उनका फोकस अपराध व तस्करी के नियंत्रण तथा फरार अपराधियों व वारंटियों के गिरफ्तारी पर था।

- अपराध नियंत्रण पर सख्त है अनुमंडल पुलिस, डीएसपी ने किया नया भोजपुर व कृष्णाब्रह्म थाने का निरीक्षण
केटी न्यूज/डुमरांव
अपराध नियंत्रण को लेकर अनुमंडल पुलिस सख्त हो गई है। डुमरांव डीएसपी ने रविवार को नया भोजपुर तथा कृष्णाब्रह्म थानों का निरीक्षण किया।इस दौरान उनका फोकस अपराध व तस्करी के नियंत्रण तथा फरार अपराधियों व वारंटियों के गिरफ्तारी पर था। उन्होंने नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार तथा कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपराधी चाहें जहां छिपे हो उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजे। उन्होंने कहा कि फरार अपराधियों की सूची बना वैज्ञानिक तरीके से यह अनुसंधान करें कि उनका लोकेशन कहा है। यदि वे राज्य के बाहर भी है तो वहां जाकर उन्हें पकड़कर लाना है।
इसके अलावे डीएसपी ने कहा कि दोनों थाना एनएच 922 के किनारे स्थित है। इस पथ से होकर शराब की बड़ी खेप गुजरती है। कई बार शराब लदे कंटेनर को दोनों थाना क्षेत्रों में पकड़ा भी गया है। उन्होंने दोनों थानाध्यक्षों को नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाने को कहा, ताकी शराब व मादक पदार्थों के तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब न हो सके।
वहीं, डीएसपी ने निरीक्षण के दौरान दोनों थाना में केस संबंधित फाईलांे को खंगाला तथा लंबित कांडो के शीघ्र्र निष्पादन का निर्देश दिया। डीएसपी ने इस दौरान थाना सिरिस्ता, कंप्यूटर कक्ष व मालखाना का निरीक्षण कई आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावे डीएसपी ने थानाध्यक्षों को साफ-सफाई से रहने का निर्देश दिया।