प्रज्ञा ने क्विज प्रतियोगिता म राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त कर लहराया मेधा का परचम
कहा जाता है कि परिंदो को तालीम नहीं दी जाती है उड़ानों कीए वे खुद ही छू लेती है बुलंदिया आसमानों कीण्ण्ण्ए बिहार दिवस पर राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित स्कूली छात्रों के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इस उक्ति को चरितार्थ कर दिखाई हैए सिमरी अंचल के एक छोटे से गांव नगरपुरा की प्रज्ञा ने। प्रज्ञा ने बिहार दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में पूरे राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

. सिमरी प्रखंड के मध्य विद्यालय नगरपुरा की छात्रा है प्रज्ञा
केटी न्यूजध्डुमरांव
कहा जाता है कि परिंदो को तालीम नहीं दी जाती है उड़ानों कीए वे खुद ही छू लेती है बुलंदिया आसमानों कीण्ण्ण्ए बिहार दिवस पर राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित स्कूली छात्रों के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इस उक्ति को चरितार्थ कर दिखाई हैए सिमरी अंचल के एक छोटे से गांव नगरपुरा की प्रज्ञा ने। प्रज्ञा ने बिहार दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में पूरे राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
प्रज्ञा ने पटना प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में सारणए पटना और दरभंगा प्रमंडल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।
प्रज्ञा वर्ग 6 से 8 के क्विज प्रतियोगिता में भाग ली थीए उसने जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया थाए जिस कारण उसका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया थाए जहां उसने निराश नहीं किया तथा पूरे राज्य से आए प्रतिभागियों के बीच दूसरे स्थान पर रही। राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन कियाए
क्विज के विजेताओं को एससीईआरटी के अधिकारी और राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक हरिदास शर्मा के नेतृत्व में विजेताओं को सम्मानित किया गया।
वहींए बक्सर जिले के नोडल शिक्षक डॉण् मनीष कुमार शशि ने बताया कि प्रज्ञा मध्य विद्यालय नगपुरा प्रखंड सिमरी की वर्ग आठवी की छात्रा है।
विजेताओं को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा मोहम्मद शारिक अशरफ ने पटना में सम्मानित कियाए साथ ही साथ उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी। वहींए शिक्षिका विजयलक्ष्मी पटेल ने भी प्रज्ञा के साथ ही अन्य प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
संभाग प्रभारी डॉण् तेज बहादुर सिंह ने जिले का नाम राज्य से राष्ट्र स्तर पर आगे बढ़ाते रहने के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित करने की बात भी कहीं और समय.समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन का विश्वास दिलाया।
बताते चले कि जिला में वर्ग 6 से 8 और 9 से 12 एदो वर्ग के प्रतियोगिता के अंतर्गत गणित ओलंपियाड एक्विज और चित्रांकला प्रतियोगिता में अपने विद्यार्थियों से राज्य स्तर पर काफी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन गांधी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर किया। जहांए एक प्रतिभागी ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान ला अपने चयन को सही साबित कर दी। नोडल शिक्षक डॉण् मनीष ने कहा कि प्रज्ञा का प्रदर्शन लाहबाव रहा है। उन्होंने अन्य प्रतिभागियों के प्रयासों की भी सराहना की।